अब WhatsApp पर अनजान कॉल से छुटकारा मिल सकेगा. कंपनी ने WhatsApp के लिए नया फीचर जारी किया है. जिसके तहत WhatsApp पर अनजान कॉल खुद-ब-खुद साइलेंट हो जाएंगी. मेटा कंपनी के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नए प्राइवेसी फीचर का ऐलान किया और कहा कि इस नए फीचर से अनजान नंबर से आने वाली कॉल को ऑटोमेटिक साइलेंट किया जा सकता है.
क्या है साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर-
मेटा कंपनी ने इस फीचर को व्हाटसएप को नए प्राइवेसी फीचर के तौर पर पेश किया है. इसे Silence Unknown Callers नाम दिया गया है. ये फीचर स्पैम, स्कैम और अज्ञात लोगों के कॉल को ऑटोमेटिक तौर पर स्क्रीन आउट करने में मदद करेगा. इस फीचर के इनेबल होने पर यूजर्स के फोन पर अनजान कॉल्स की घंटी नहीं बजेगी. लेकिन कॉल लिस्ट में वो नंबर दिखाई देगा.
कैसे काम करेगा फीचर-
व्हाट्सएप पर इस नए फीचर को कैसे शुरू कर सकते हैं. चलिए आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताते हैं.
प्राइवेसी चेकअप फीचर-
व्हाट्सएप ने प्राइवेसी चेकअप फीचर पेश किया है. इसके जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सभी सेटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं. यह नया सेक्शन यूजर्स को एक जगह ही प्राइवेसी सेटिंग को कंट्रोल करने की सुविधा दे रहा है. इस नई सुविधा के जरिए यूजर्स यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि व्हाट्सएप पर कौन उनको कॉन्टैक्ट कर सकता है और कौन नहीं. इसके साथ ही यूजर्स को पर्सनल इंफो पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. इतना ही नहीं, यूजर अपने अकाउंट के लिए ज्यादा प्रोटेक्शन लगा पाएंगे.
प्राइवेसी चेकअप कैसे यूज करें-
व्हाट्सएप पर प्राइवेसी चेकअप फीचर कैसे यूज करना है. इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. चलिए आपको पूरा तरीका बताते हैं.
ये भी पढ़ें: