scorecardresearch

WhatsApp Update: WhatsApp ला रहा है Calender फीचर...डेट के साथ सर्च कर सकेंगे पुराने मैसेज

व्हाट्सएप यूजर्स को अक्सर किसी खास मैसेज को खोजने में परेशानी आती है. इसके लिए व्हाट्सएप एक नया फीचर लेकर आया है जो यूजर्स को डेट के अनुसार सर्च करने की अनुमति देगा.

Apart from the graphic images of the violence, the student of the Ramgarh school allegedly shared porn videos also, the police said. Apart from the graphic images of the violence, the student of the Ramgarh school allegedly shared porn videos also, the police said.

व्हाट्सएप के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं. इसका इस्तेमाल कॉलिंग, चैटिंग, फाइल शेयरिंग आदि कामों के लिए किया जाता है.  व्हाट्सएप यूजर्स के लिए लगातार कई सारे फीचर्स लेकर आ रहा है. इसी कड़ी में एक और फीचर जुड़ गया है. व्हाट्सएप अपने वेब क्लाइंट के नवीनतम बीटा वर्जन के लिए एक और नई सुविधा शुरू कर रहा है, जो यूजर्स को किसी विशेष डेट पर भेजे गए या प्राप्त मैसेज को खोजने की अनुमति देगा. अक्सर पुराने मैसेज सर्च करने में हर किसी को काफी परेशानी होती थी. इस परेशानी को दूर करने के लिए WhatsApp ने इस नए फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है. WhatsApp के इस नए फीचर के आने के बाद किसी मैसेज को तारीख से सर्च किया जा सकेगा.

जोड़ा गया नया आइकन
यह सुविधा तब काम आ सकती है जब यूजर किसी मैसेज को ढूंढ़ना चाह रहे हों और उन्हें सर्च करने के लिए कोई कीवर्ड न मिल रहा हो. लेकिन उन्हें सामान्य जानकारी हो कि संदेश कब भेजा गया था. व्हाट्सएप वेब बीटा 2.2348.50 पर फीचर ट्रैकर WABetaInfo द्वारा देखा गया, मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा ने एक नया कैलेंडर आइकन जोड़ा है जो वेब क्लाइंट पर मैसेज की खोज करते समय दिखाई देगा. यह सुविधा वर्तमान में कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है जो व्हाट्सएप वेब के नवीनतम बीटा संस्करण पर हैं. सभी टेस्टर्स के लिए रोलआउट में कुछ समय लग सकता है. 

वॉट्सऐप वेब पर मैसेज को अब डेट के साथ सर्च किया जा सकेगा. वॉट्सऐप यूजर कैलेंडर के साथ किसी स्पेसिफिक डेट को पिक कर अपने खास मैसेज को चेक कर सकेगा. Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में कंपनी ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में वॉट्सऐप के नए फीचर को देखा जा सकता है. वॉट्सऐप यूजर को मैसेज सर्च करने के लिए ऐप में एक कैलेंडर बटन दिखाई देगा. यह कैलेंडर बटन कॉन्टैक्ट की चैट में देखा जा सकेगा.

कैसे करें इस्तेमाल?
फीचर ट्रैकर द्वारा शेयर किए गए विवरण के अनुसार, व्हाट्सएप वेब के लिए तारीख के आधार पर नई सर्च सुविधा यूजर्स को भेजे गए या प्राप्त होने की तारीख के आधार पर किसी संदेश का तुरंत पता लगाने की अनुमति देगी. नए जोड़े गए आइकन पर क्लिक करने से एक स्पेस्फिक डेट चुनने के विकल्प के साथ एक कैलेंडर खुलता है. ऐसा करने पर उस दिन के मैसेज की लिस्ट खुल जाएगी.

अभी किन लोगों के लिए उपलब्ध है
वॉट्सऐप के नए फीचर का इस्तेमाल फिलहाल कुछ ही यूजर्स कर सकेंगे. ये वे यूजर्स होंगे जिन्होंने वॉट्सऐप वेब के ऑफिशियल बीटा प्रोग्राम को जॉइन किया है, वे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर के बाद वॉट्सऐप यूजर को किसी खास मैसेज खोजने में अपना ज्यादा समय लगाने की जरूरत नहीं रहेगी. हालांकि, इस फीचर के लिए जरूरी होगा कि यूजर को किसी खास चैट की तारीख ठीक से याद हो. वहीं अन्य यूजर्स के लिए ये कुछ समय में और अपडेट के साथ आ सकता है.