Whatsapp और Twitter आए दिन नए-नए अपडेट लेकर आ रहा है. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे यूज करने में आसानी महसूस करेंगे. अब हाल ही में वॉट्सऐप एक और नया फीचर लेकर आया है जो ग्रुप एडमिन के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. चैटिंग में सहूलियत देने के साथ नए अवतार जोड़ने से लेकर कई ऐसे फीचर्स हैं जो पहुंच को और भी आसान बना रहे हैं. अब पता चला है कि वॉट्सऐप जल्द ही अपने पुराने फीचर को अपडेट करके ग्रुप में ऐड होने वाले पार्टिसिपेंट को बढ़ा सकता है.
अब इतने लोग हो सकेंगे ऐड
अब एक एडमिन ग्रुप में 1024 लोगों को जोड़ सकेगा जोकि पहले 512 था. इस बात की जानकारी वॉट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo ने दी. अभी इस फीचर को वॉट्सऐप ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया है, जो कि एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए है. इससे पहले बीटा यूजर्स के लिए डॉक्यूमेंट को कैप्शन के साथ शेयर करना वाला फीचर दिया गया है. इसके साथ ही इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप यूजर को एक ग्रुप में 1024 लोगों को एड करने की सुविधा दे रहा है.
...और क्या है फीचर्स
Whatsapp कई सारे फीचर्स लाने वाला है. इसमें Poll,अवतार, एडिट वॉइस नोट जैसे तमाम फीचर्स शामिल हैं. इसमें सबसे मस्त फीचर जो है वो ये कि अब यूजर्स अपना अवतार बनाकर स्टिकर्स के तौर पर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. इसके अलावा इसे प्रोफाइल फोटो में भी लगाया जा सकता है. इससे पहले ये फीचर फेसबुक में दिया गया था.
खबरों की मानें तो कंपनी Pending Group Participants फीचर लेकर आ रही है. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है. इसे ऐप को भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रोलआउट किया जाएगा.