scorecardresearch

WhatsApp launches Channels: व्हाट्सएप ने लॉन्च किया नया फीचर 'चैनल्स', जानिए इस प्राइवेट ब्रॉडकास्ट सर्विस के बारे में

एडमिन और फॉलोवर्स की पर्सनल जानकारी को सेफ रखने के लिए व्हाट्सएप ने चैनल्स फीचर लॉन्च किया है. इससे चैनल के एडमिन का फोन नंबर, उसकी प्रोफाइल फोटो किसी भी फॉलोअर्स को दिखाई नहीं देगी.

whatsapp New Feature whatsapp New Feature
हाइलाइट्स
  • वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है चैनल्स

  • व्हाट्सएप ने चैनल्स फीचर लॉन्च किया है

वॉट्सएप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग के लिए WhatsApp "चैनल" नाम  नया फीचर लेकर आया है. ये एडमिन के लिए टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल्स भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है. वॉट्सएप ने अपने ब्लॉग में कहा, "चैनल एडमिन की प्रोफाइल फोटो और उसका फोन नंबर फॉलोअर्स को नहीं दिखाया जाएगा. इसी तरह, किसी चैनल को फॉलो करने से आपका फोन नंबर एडमिन या अन्य फॉलोअर्स को नहीं पता चलेगा."

वॉट्सएप का Channels फीचर हुआ लॉन्च

यूजर्स चैट, ई-मेल या ऑनलाइन पोस्ट किए गए इनवाइट लिंक से भी चैनल से जुड़ सकते हैं. एडमिन और फॉलोवर्स की पर्सनल जानकारी को सेफ रखने के लिए व्हाट्सएप ने ये फीचर लॉन्च किया है. इससे चैनल के एडमिन का फोन नंबर, उसकी प्रोफाइल फोटो किसी भी फॉलोअर्स को दिखाई नहीं देगी. इसी तरह, एक चैनल को फॉलो करने से एडमिन या उनके फोन नंबर का पता भी नहीं चलेगा. चैनल एडमिन को अपने चैनल में फ़ॉलोअर ऐड करने की परमिशन नहीं होगी.

 

चैनल हिट्री को 30 दिन तक सर्वर पर रखेगा वॉट्सएप

हालांकि कंपनी ने कहा कि व्हाट्सएप चैनल हिस्ट्री को अपने सर्वर पर 30 दिनों के रखेगा. एडमिन के पास अपने चैनल से स्क्रीनशॉट और फॉरवर्ड को ब्लॉक करने का विकल्प भी होगा. चैनल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल नहीं करेंगे ताकि वे बड़े लेवल पर व्यूअर्स तक पहुंच सकें. हालांकि कंपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैनल भविष्य में एनजीओ या स्वास्थ्य संगठनों जैसे ग्रुप्स के लिए शुरू कर सकती है. सबसे पहले इस फीचर का फायदा कोलम्बिया और सिंगापुर के यूजर्स को मिलेगा. आने वाले महीनों में चैनल को दूसरे देशों के लिए भी लॉन्च किया जाएगा.