व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लेकर आया है. इस नए अपडेट के साथ व्हाट्सएप एंड्रॉयड यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के बड़ी संख्या में फोटो शेयर कर सकेंगे. यानी व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बार में 30 फोटो शेयर करने की लिमिट को हटा दिया है. इस लिमिट को व्हाट्सएप ने बढ़ाकर 100 कर दिया है. व्हाट्सऐप के नए अपडेट आने के बाद यूजर्स एक बार में 100 फोटो शेयर कर सकेंगे.
व्हाट्सऐप के इस नए फीचर को फिलहाल अभी गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के लिए जरिए एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट किया गया है. व्हाट्सएप के नए अपडेट 2.22.24.73 को अपडेट करने के बाद इन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. हालांकि यह अपडेट iOS यूजर्स के लिए अभी जारी नहीं किया गया है. वहीं ये iOS यूजर्स के लिए जारी होगा की नहीं इसपर कंपनी की तरफ से कुछ साफ नहीं किया है.
कितना खास है नया फीचर
व्हाट्सऐप का यह नया फीचर आने के बाद यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पूरी की पूरी एल्बम को बहुत आसानी से शेयर कर सकेंगे. इतना ही नहीं, बड़ी मीडिया फाइल्स को शेयर करने के दौरान यह सुनिश्चित करेगा कि यूजर एक ही फाइल, फोटो या वीडियो को दो बार तो नहीं सेंड कर रहा है.
ऐसे भेज सकेंगे एक बार में 100 फोटोज