scorecardresearch

WhatsApp लाया नया फीचर, गूगल ड्राइव बैकअप बिना ही कर सकेंगे डाटा ट्रांसफर

WhatsApp एक नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से यूजर को अब अपना डाटा ट्रांसफर करने के लिए Google Drive पर बैकअप लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

WhatsApp New Feature WhatsApp New Feature
हाइलाइट्स
  • वाईफाई सुविधा नहीं हो तो भी यह फीचर काम करेगा

WhatsApp  अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है. WhatsApp ने यूजर्स की सहूलियत को देखते हुए एक नया फीचर लेकर आया है. इस इस फीचर की मदद से यूजर अपने फोन से अपनी चैट को ट्रांसफर कर सकेंगे. इस फीचर को iOS और एंड्रॉयड यूजर दोनों इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं यूजर इस फीचर की मदद से गूगल ड्राइव पर डाटा स्टोर किए बिना ही दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकेंगे. 

WhatsApp का ये फीचर आपकी फाइलों का ऑफलाइन बैकअप लेने, सभी डेटा को एक फोल्डर में प्राप्त करने और फिर उस फोल्डर को दूसरे फोन में ट्रांसफर करना आसान कर दिया है. अगर आपके फोन इंटरनेट डाटा खत्म हो गया हो साथ ही आसपास कोई वाईफाई सुविधा नहीं हो तो भी यह फीचर काम करेगा. इस फीचर की मदद से आप अपने चैट हिस्ट्री का लोकर बैकअप बनाने के बाद आसानी से दूसरे फोन में भेज सकते हैं.

ऐसे बनाएं लोकल बैकअप
लोकल बैकअप बनाने के लिए आपको होम पेज पर थ्री-डॉट मेनू पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें. सेटिंग ओपन होने के बाद लिस्ट में दिख रहे चैट ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके ओपन होने के बाद आपको नीचे की तरफ चैट बैकअप का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें. लोकल बैकअप बनने के बाद आप गूगल ड्राइव संकेत को आप अनदेखा कर सकते हैं. लोकर बैकअप मिलने के बाद आप पुराने डिवाइस से WhatsApp को अनइंस्टाल कर सकते हैं.