scorecardresearch

आ गया WhatsApp का लेटेस्ट अपडेट, अब एक बार में भेज पाएंगे 30 से ज्यादा Photos और Videos, इन यूजर्स को मिलेगी सुविधा

इन नए फीचर्स के इस्तेमाल के बाद यूजर्स के लिए WhatsApp पर मीडिया और डॉक्यूमेंट्स शेयर करना आसान हो जाएगा. फोटो और वीडियो की लिमिट बढ़ जाने से यूजर्स अब एक मैसे में ज्यादा कंटेंट शेयर कर सकेंगे.

WhatsApp has introduced new features WhatsApp has introduced new features
हाइलाइट्स
  • पहले यूजर्स के पास केवल फोटो और वीडियो में ही कैप्शन लिखने का ऑप्शन था.

  • व्हाट्सएप ने एक नया फीचर भी लॉन्च किया है.

व्हाट्सएप पर 30 से ज्यादा फोटो नहीं भेज पाने की वजह से आप थक गए हैं? जल्द ही मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर आप 100 से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो भेज पाएंगे. पहले एक बार में ज्यादा से ज्यादा 30 फोटो और वीडियो भेजे जा सकते थे. हालांकि, व्हाट्सएप ने अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है. एंड्रॉइड वर्जन 2.22.24.73 के लिए लिमिट 30 से बढ़ाकर 100 कर दी है.

फोटो और वीडियोज की लिमिट बढ़ाने के अलावा व्हाट्सएप ने एक नया फीचर भी लॉन्च किया है. जिसमें यूजर्स डॉक्यूमेंट्स में कैप्शन लिख पाएंगे.वॉट्सऐप आईओएस फोन्स पर भी एक बार में 100 फोटो ट्रांसफर करने के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. 

व्हाट्सएप लाया और भी अपडेट

पहले यूजर्स के पास केवल फोटो और वीडियो में ही कैप्शन लिखने का ऑप्शन था, लेकिन अब वे पर्सनल और ग्रुप चैट में शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्स में भी कैप्शन एड कर सकते हैं. व्हाट्सऐप ने ग्रुप सब्जेक्ट्स और डिस्क्रिप्शन के लिए कैरेक्टर लिमिट भी बढ़ा दी है ताकि यूज़र्स को अपने ग्रुप्स को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिल सके.

Android यूजर्स के लिए है अपडेट

लेटेस्ट अपडेट फिलहाल Android यूजर्स के लिए ही उपलब्ध हैं, कंपनी जल्द ही उन्हें iOS के लिए भी लॉन्च कर सकती है. व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स के लिए “Kept Messages” नाम के एक फीचर की टेस्टिंग भी जारी है. यह सुविधा यूजर्स को गायब होने वाले मैसेजेस को रखने की अनुमति देगी. व्हाट्सएप आईओएस पर ट्रांसक्रिप्शन की भी टेस्टिंग कर रहा है. इसके अलावा पिछले साल व्हाट्सएप ने फाइल लिमिट को 100MB से बढ़ाकर 2GB कर दिया था, लेकिन यह सुविधा अभी तक iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.

मीडिया शेयर करना यूजर्स के लिए हुआ आसान 

इन नए फीचर्स के इस्तेमाल के बाद यूजर्स के लिए WhatsApp पर मीडिया और डॉक्यूमेंट्स शेयर करना आसान हो जाएगा. फोटो और वीडियो की लिमिट बढ़ जाने से यूजर्स अब एक मैसे में ज्यादा कंटेंट शेयर कर सकेंगे. डॉक्यूमेंट्स पर कैप्शन की नई सुविधा यूजर्स के लिए उनके द्वारा साझा की जाने वाली फ़ाइलों में मैसेज समझना आसान हो जाएगा.