scorecardresearch

अब लंबे समय के बाद भी सभी के लिए डिलीट कर पाएंगे अपना मैसेज, व्हाट्सएप लाने वाला है ये अपडेट

Whatsapp New Update: आसान शब्दों में इस बदलाव के बाद आप अधिक समय होने के बाद भी अपने मैसेज डिलीट कर पाएंगे. वर्तमान में, आप व्हाट्सएप पर जो भी संदेश भेजते हैं, उसे सभी के लिए एक निश्चित समय के लिए ही हटाया जा सकता है. उस सीमा के बीत जाने के बाद, उपयोगकर्ता सभी के लिए संदेशों को नहीं हटा सकते हैं.

Whatsapp Messenger App Whatsapp Messenger App
हाइलाइट्स
  • अब तक व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.22.410 पर ही दिखा है ये अपडेट 

  • पहले भी बढ़ाई गई है समय सीमा 

अपने यूजर्स की बदलती आदतों को देखते हुए व्हाट्सएप उनके लिए एक के बाद एक फीचर्स लाने में लगा हुआ है. ताजा मिली जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप अब उस समय सीमा को बढ़ाने वाला है जिस दौरान उपयोगकर्ता अपने मैसेज डिलीट कर सकते हैं. आसान शब्दों में इस बदलाव के बाद आप अधिक समय होने के बाद भी अपने मैसेज डिलीट कर पाएंगे. वर्तमान में, आप व्हाट्सएप पर जो भी संदेश भेजते हैं, उसे सभी के लिए एक निश्चित समय के लिए ही हटाया जा सकता है. उस सीमा के बीत जाने के बाद, उपयोगकर्ता सभी के लिए संदेशों को नहीं हटा सकते हैं. बता दें, एक बार जब कोई मैसेज डिलीट हो जाता है, तो व्हाट्सएप उस मैसेज की जगह पर "यह मैसेज डिलीट कर दिया गया" कार्ड दिखाता है.

अब तक व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.22.410 पर ही दिखा है ये अपडेट 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अपडेट को अब तक व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.22.410 पर देखा गया है और बाद में इस एप के स्टेबल वर्जन में आ सकता है. वर्तमान में, यह बीटा टेस्टर तक के लिए भी उपलब्ध नहीं है. व्हाट्सएप जल्द ही अपने नए कम्युनिटी फीचर के लिए एक नई इंट्रोडक्टरी स्क्रीन भी जोड़ने जा रहा है जो ग्रुप एडमिन को उन ग्रुप्स को जोड़ने की अनुमति देगा, जिन्हें वे तुरंत एक्सेस के लिए एक जगह पर मैनेज करते हैं. कम्युनिटी फीचर के साथ, उपयोगकर्ता सभी ग्रुप्स और दूसरों को भी एक साथ नोटिफिकेशन भेजने में सक्षम होंगे.

पहले भी बढ़ाई गई है समय सीमा 

व्हाट्सएप ने पहले भी मैसेज को डिलीट करने की समय सीमा में बदलाव किया है. जब सभी के लिए मैसेज डिलीट  का फीचर पहली बार आया था, तो सीमा केवल सात मिनट थी. इस अवधि के बाद उपयोगकर्ता केवल अपनी चैट से संदेशों को हटा सकते थे.  2018 में सीमा को एक घंटे में बदल दिया गया था. यही नहीं, पिछले साल के अंत में, व्हाट्सएप रिपोर्ट के अनुसार सीमा को सात दिनों तक बढ़ाने की योजना बनाई जा रही थी, हालांकि उस योजना को छोड़ दिया गया था. यह देखा जाना बाकी है कि 2 दिन 12 घंटे की सीमा को और कितना बढ़ाया जाता है.