scorecardresearch

WhatsApp जल्द ला रहा ये नया फीचर! एक ग्रुप को दूसरे ग्रुप्स से जोड़ने में होगी आसानी

इस नए फीचर से व्हाट्सएप ग्रुप पर एडमिन को अधिक नियंत्रण और सुविधा देगा. ग्रुप एडमिन "कम्युनिटी इनवाइट लिंक" के माध्यम से लोगों को ‘कम्यूनिटी’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकेंगे. ये लिंक प्राइवेट या पब्लिक रूप से शेयर किया जा सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • ये फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के माध्यम से लोगों के बीच 'प्राइवेट स्पेस’ प्रदान करेगा

  • यह नया फीचर व्हाट्सएप ग्रुप पर एडमिन को अधिक नियंत्रण और सुविधा देगा

व्हाट्सएप (Whatsapp) जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है जिससे ग्रुप के एडमिन होने पर आप आसानी से दूसरे मेंबर्स को नियंत्रित कर सकेंगे. व्हाट्सएप ‘कम्युनिटीज’ (Communities) नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है. WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कम्युनिटीज’ एक नया स्थान होगा जहां ग्रुप एडमिन (Group Admins) का व्हाट्सएप ग्रुप पर अधिक नियंत्रण होगा, इससे वह ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप को दूसरे ग्रुप्स से आसानी से जोड़ पाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन (Beta version) वर्जन 2.21.21.6 में देखा गया है.

WaBetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सएप कम्युनिटी एक नया ग्रुप चैट फंक्शन होगा जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के माध्यम से लोगों के बीच 'प्राइवेट स्पेस’ प्रदान करेगा. एडमिन इस ग्रुप चैट में मैसेज भेज सकेंगे. वे अपने ग्रुप को दूसरे ग्रुप्स से भी जोड़ सकेंगे. उदाहरण के लिए डिग्री कोर्स को एक कम्युनिटी माना जा सकता है, और इसके सभी शिक्षण वर्ग (टीचिंग क्लासेज) को इस समुदाय में शामिल समूह. 

आसान शब्दों में समझें, तो इस नए फीचर से व्हाट्सएप ग्रुप पर एडमिन को अधिक नियंत्रण और सुविधा देगा. ग्रुप एडमिन "कम्युनिटी इनवाइट लिंक" के माध्यम से लोगों को ‘कम्यूनिटी’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकेंगे. ये लिंक प्राइवेट या पब्लिक रूप से शेयर किया जा सकता है.
 
नहीं मिलेगा यूजर को ऑटोमेटिक एक्सेस 

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोई यूजर किसी कम्युनिटी में शामिल होता है, तो उसे कम्युनिटी के सभी समूहों में ऑटोमेटिक एक्सेस नहीं मिलेगा, इसके लिए भविष्य में और विकल्प तलाशे जायेंगे. एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा और आईओएस के लिए व्हाट्सएप बीटा पर कम्युनिटी फीचर विकसित किया जा रहा है, इसपर अभी काम चल रहा है और अभी तक रिलीज की कोई टाइमलाइन नहीं दी गयी है. 

व्हाट्सएप ने हाल ही में किया है नया फीचर लॉन्च

इस बीच, मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने मल्टी-डिवाइस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. व्हाट्सएप यूजर्स स्मार्टफोन को ऑनलाइन हुए बिना भी डिवाइस को लिंक कर सकेंगे. आसान शब्दों में समझें, तो एंड्राइड और आईओएस यूजर्स व्हाट्सएप पर मल्टी-डिवाइस फीचर का इस्तेमाल सकेंगे. आपको बता दें, इससे पहले भी यूजर्स अपने स्मार्टफोन को अपने डेस्कटॉप से लिंक कर सकते थे, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने स्मार्टफोन को ऑनलाइन रखना होता था. इस नए फीचर के आ जाने से अब यूजर्स को प्राइमरी स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी, वे इसके बिना भी डिवाइस को ऑनलाइन लिंक कर सकेंगे.