scorecardresearch

अब नहीं मिस होंगे जरूरी मैसेज! WhatsApp ने शुरू किया chat filter फीचर, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

Whatsapp का इस्तेमाल करते समय कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आपसे कोई जरूरी मैसेज मिस हो गया हो. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जी हां, वॉट्सऐप पर यूजर का कोई भी जरूरी अपडेट मिस न हो, इसके लिए कंपनी चैट फिल्टर लेकर आ रही है.

WhatsApp Pin Message Feature WhatsApp Pin Message Feature

व्हाट्सएप ने एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है जो डेस्कटॉप पर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा. दुनिया में करीब 2 अरब लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. इसी को देखते हुए उनके लिए अब एक Chat Filter लाया गया है.

क्या है ये फीचर?
यह फीचर यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देगा जिसकी मदद से अब आप अपने हिसाब से चैट को कस्टमाइज कर पाएंगे. इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है. WABetaInfo ने इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. यह सुविधा फिलहाल केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार व्हाट्सएप यूजर्स को अब चैट में तीन फिल्टर Unread, Contacts और  Groups मिलेंगे. इसकी मदद से यूजर्स अपने अनुसार चैट को तुरंत एक्सेस कर सकेंगे. Unread फिल्टर में यूजर्स को वो चैट दिखेगी जिन्हें ओपन नहीं किया गया है. कॉन्टेक्ट्स में फोनबुक में सेव नंबरों के मैसेज दिखेंगे और ग्रुप फिल्टर यूजर्स को ग्रुप चैट दिखाएगा. इसका सबसे अधिक फायदा उन यूजर्स को होगा जिनकी लंबी चैट में कई मैसेज मिस हो जाते थे.

कब किया जाएगा रोलआउट
व्हाट्सएप चैट फिल्टर को फिलहाल वॉट्सऐप के बीटा वेब यूजर्स ट्राई कर सकते हैं. इस फीचर को अभी टेस्ट किया जा रहा है. कुछ समय बाद व्हाट्सएप के सभी यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट किया जा सकता है. व्हाट्सएप वेब के लेटेस्ट वर्जन के साथ चैट फिल्टर फीचर को चेक किया जा सकता है. इससे पहले व्हाट्सएप ने वॉइस मैसेज के लिए व्यू वंस लॉन्च किया था. इस फीचर के जरिए यूजर सुने जाने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे.