व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. अब व्हाट्सएप एक नया फीचर ला रहा है, जिसके रोल आउट होने के बाद यूजर्स व्हाट्सएप वेब पर लॉग इन करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. व्हाट्सएप नए फीचर की मदद से आप मोबाइल नंबर से लॉगिन कर पाएंगे. इस फीचर को फिलहाल कुछ एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर को अभी कुछ बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर 2.23.14.18 वर्जन पर उपलब्ध है. इस फीचर के आने के बाद WhatsApp Web लॉगिन करने के लिए आपको लॉगिन विद मोबाइल का ऑप्शन मिलेगा. जिसे सेलेक्ट करने के बाद आपको मोबाइल नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपको एक ओटीपी दिखाई देगा. जिसे आपको व्हाट्सएप पर सबमिट करना होगा. इस तरह से आप आसानी से मोबाइल नंबर के जरिए व्हाट्सएप लॉगिन कर सकेंगे.
इन लोगों को होगा फायदा
व्हाट्सएप के इस अपडेट के बाद उन लोगों को फायदा होगा, जिनके फोन का कैमरा QR कोड स्कैन नहीं कर पाता है. दरअसल बहुत से लोगों के फोन का कैमरा खराब होने के चलते वह व्हाट्सएप वेब के क्यूआर को स्कैन नहीं कर पाते हैं. वहीं, इस फीचर के आने के बाद वह मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप वेब पर लॉगिन कर पाएंगे.
WhatsApp Web पर मोबाइल नंबर से ऐसे करें लॉगिन