scorecardresearch

Whatsapp जल्द लॉन्च करेगा Image Search Feature, बताएगा तस्वीर असली है या फेक.... Sticker Prompt की मदद से स्टेट्स में लगा सकेंगे Polls

Whatsapp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है. इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप पर आने वाली किसी भी तस्वीर को सर्च करके पता लगा सकेंगे कि यह असली है या फेक.

WhatsApp to roll out new feature WhatsApp to roll out new feature

आजकल इंटरनेट पर हर दिन ढ़ेर सारी जानकारी शेयर होती है. व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग ऐप्स पर हम हर रोज कई तस्वीरें, वीडियो और खबरें देखते है. लेकिन इनमें से कई बार कुछ फेक न्यूज़ और एडिटेड इमेजेस भी होती हैं, जो झूठी जानकारी को फैलाने में अहम भूमिका निभाते है. इन फेक तस्वीरों से लोगों के बीच कई प्रकार के गलतफहमियां पैदा हो सकती है और कई बार तो इसका असर समाज पर काफी बुरा भी पड़ता है. इस समस्या को हल करने के लिए व्हाट्सएप एक नया इमेज रिवर्स सर्च फीचर लेकर आ रहा है, जो तस्वीरों को जांचने में मदद करेगा. 

इसके साथ ही व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और मजेदार फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम Sticker Prompts. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट्स में आसानी से पोल क्रिएट करके दोस्तों से राय ले सकते हैं. अब आपके स्टेटस पर लोग सीधा वोट कर सकते हैं, जिससे इंगेजमेंट बढ़ेगा. 

कैसे काम करेगा इमेज रिवर्स सर्च फीचर?
एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा का लेटेस्ट वर्जन 'सर्च ऑन वेब' नाम से एक नया फीचर ऑफर करने वाला है, जो Google लेंस का इस्तेमाल करके रिवर्स इमेज सर्च को ट्रिगर करता है. आसान शब्दों में कहें तो इस फीचर से आप आसानी से व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड की गई किसी भी तस्वीर को चेक कर सकते हैं कि यह असली है या फेक. हालांकि, फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग में है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. 

सम्बंधित ख़बरें

कैसे कर सकते हैं इमेज चेक
1. तस्वीर को सेलेक्ट करें: अगर व्हाट्सएप पर आई किसी तस्वीर को देखकर लगे कि यह असली नहीं है, तो आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं.

2. "सर्च ऑन वेब" ऑप्शन चुनें: तस्वीर को सेलेक्ट करने के बाद, आपको ऊपर की तरफ तीन डॉट दिखेंगे जिन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पॉप खुलेगा जिसमें से आप 'सर्च ऑन वेब' का ऑप्शन सेलेक्ट करें. इसके बाद, इस तस्वीर को इंटरनेट पर सर्च किया जाएगा. 

3. तस्वीर की तुलना: व्हाट्सएप उस तस्वीर की तुलना इंटरनेट पर मौजूद दूसरी तस्वीरों से करेगा. इसके बाद यह जांचेगा कि यह तस्वीर कहीं ओरिजिनल रूप में उपलब्ध है या नहीं. अगर किसी वेबसाइट पर वही तस्वीर मौजूद है, तो व्हाट्सएप यह बता देगा कि असली तस्वीर कैसी है और इसमें कोई छेड़छाड़ हुई है या नहीं.

4. यूजर्स को सही जानकारी देना: इस सर्च की मदद से यूजर्स को यह जानकारी मिल जाएगी कि तस्वीर असली है या फेक. इसके अलावा, अगर यह फेक निकली तो यूजर इसे फॉरवर्ड करने से बच सकते हैं.

व्हाट्सएप का रिवर्स इमेज सर्च फीचर कई तरीकों से यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे फेक न्यूज़ का प्रसार कम होगा. अगर लोग तस्वीरों की असलियत जान पाएंगे, तो वे झूठी खबरें दूसरों तक नहीं पहुंचाएंगे. इस फीचर से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी कि वे किसी भी चीज को बिना जांचे-परखे शेयर न करें. इससे समाज में एक जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार को बढ़ावा मिलेगा. व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म बनने की ओर एक कदम बढ़ा रहा है. 

कैसे होगा यह अन्य प्लेटफॉर्म्स से अलग?
इमेज रिवर्स सर्च का कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया नहीं है. गूगल पहले से ही इमेज रिवर्स सर्च की सुविधा देता है, जिसमें आप किसी भी तस्वीर को अपलोड करके उसकी जानकारी पा सकते हैं. लेकिन व्हाट्सएप का यह फीचर व्हाट्सएप के अंदर ही काम करेगा. इसका मतलब है कि आपको अलग से किसी ब्राउज़र में जाकर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. व्हाट्सएप के भीतर ही आप तुरंत किसी तस्वीर की सच्चाई का पता लगा सकेंगे.

क्या है Sticker Prompts?
Sticker Prompts फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे स्टेटस अपडेट्स में इंट्रैक्शन बढ़ेगा. यूजर्स अपने पोल में मल्टीपल चॉइस या सिर्फ एक ही चॉइस का विकल्प भी दे सकते है. इस तरह आपके कॉन्टैक्ट्स सिर्फ एक टैप से अपनी राय दे सकते हैं, और आपको उनके विचार तुरंत पता चलेंगे. इस फीचर से व्हाट्सएप पर अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ बेहतर कनेक्शन और डायरेक्ट इंगेजमेंट का मौका मिलेगा. व्हाट्सएप ने इस नए फीचर के जरिए अपने स्टेटस को अधिक इंटरैक्टिव बनाने का प्रयास किया है, जो यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है.