scorecardresearch

इन स्मार्टफोन पर सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन भी तो नहीं लिस्ट में

नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए अपडेट के साथ व्हाट्सएप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम से सपोर्ट भी हटा देता है. व्हाट्सएप की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार 24 अक्टूबर के बाद एंड्रॉइड ओएस वर्जन 4.1 और इससे पुराने वर्जन सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा. 

Whatsapp Whatsapp
हाइलाइट्स
  • Whatsapp पहले ही भेजता है रिमाइंडर

  • इन फोन में WhatsApp नहीं चलेगा

WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव, प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपडेट करता है. एंड्रॉइड, आईओएस सहित सभी WhatsApp वर्जन को नए ऑपरेटिंग सिस्टम के मुताबिक करने के लिए हर महीने नए सिस्टम अपडेट प्राप्त होते हैं.

इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा Whatsapp

नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए अपडेट के साथ व्हाट्सएप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम से सपोर्ट भी हटा देता है. व्हाट्सएप की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार 24 अक्टूबर के बाद एंड्रॉइड ओएस वर्जन 4.1 और इससे पुराने वर्जन सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा. 24 अक्टूबर 2023 के बाद से सिर्फ Android OS 5.0 या इसके बाद के वर्जन पर व्हाट्सएप सपोर्ट करेगा. इसके अलावा वेरिफ़िकेशन प्रोसेस के दौरान WhatsApp उन डिवाइसेज को सपोर्ट नहीं करता जो सिर्फ वाई-फाई पर चलते हैं.

Whatsapp पहले ही भेजता है रिमाइंडर

WhatsApp आपको पहले ही नोटिफिकेशन भेजकर बता देता कि आपके डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को अब सपोर्ट नहीं करेगा. साथ ही, आपको यूजर्स को डिवाइस अपग्रेड करने के बारे में भी रिमाइंडर भेजा जाता है.

इन एंड्रॉइड फोन पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा...हालांकि इस लिस्ट में ज्यादातर वो फोन्स हैं जिनका इस्तेमाल लोग कम ही करते हैं. अगर आपके पास भी इनमें से कोई फोन हैं तो आपको अपना डिवाइस अपग्रेड कर लेना चाहिए.

  • Nexus 7

  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 2

  • एचटीसी वन

  • सोनी एक्सपीरिया जेड

  • एलजी ऑप्टिमस जी प्रो

  • सैमसंग गैलेक्सी एस 2

  • सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस

  • एचटीसी सेंसेशन

  • मोटोरोला Droid रेज़र

  • सोनी एक्सपीरिया S2

  • मोटोरोला ज़ूम

  • सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1

  • आसुस ईई पैड ट्रांसफार्मर

  • एसर आइकोनिया टैब A5003

  • सैमसंग गैलेक्सी एस

  • एचटीसी डिज़ायर एच.डी

  • एलजी ऑप्टिमस 2एक्स

  • सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया आर्क3

गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें