मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने तीन महत्वपूर्ण प्राइवेसी फीचर्स की घोषणा की है जिसका यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा प्रमुख विशेषताओं की घोषणा की गई. इसमें यूजर्स को बातीचत के समय ज्यादा कंट्रोल देने के साथ मैसेजिंग के समय ज्यादा प्रोटेक्शन दिया गया है.
जुकरबर्ग ने कहा, "हम आपके मैसेजेस की सुरक्षा के लिए नए तरीके बनाते रहेंगे और उन्हें आमने-सामने की बातचीत की तरह निजी और सुरक्षित रखेंगे." सोशल नेटवर्क ने कहा,“अब ग्रुप छोड़ने पर पूरे ग्रुप को नोटिफिकेशन जाने के बजाए सिर्फ एडमिन के पास मैसेज जाया करेगा. यह सुविधा इस महीने सभी यूजर्स के लिए शुरू हो रही है.”
क्या हैं व्हाट्सएप के तीन लेटेस्ट प्राइवेसी फीचर
सुरक्षित रखते हैं बातचीत- अमी वोरा
व्हाट्सएप में उत्पाद प्रमुख अमी वोरा ने कहा, "वर्षों से हमने बातचीत को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए सुरक्षा की इंटरलॉकिंग परतें जोड़ी हैं और नई सुविधाएं एक तरीका है जिससे हम संदेशों को निजी रखने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हैं." वोरा ने कहा, "इन नई सुविधाओं के बारे में प्रचार करने के लिए, हम यूके और भारत से शुरू होने वाले एक वैश्विक अभियान को भी शुरू कर रहे हैं, ताकि लोगों को शिक्षित किया जा सके कि हम व्हाट्सएप पर उनकी निजी बातचीत को सुरक्षित रखने के लिए कैसे काम करते हैं."