
व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूज करने वालों के लिए खुशखबरी. अब वे वॉयस मैसेज (voice message) को टेक्स्ट फॉर्मेट (Text Format) में पढ़ सकेंगे. जी हां, व्हाट्सऐप भारत में एक नया फीचर लेकर आया है. इसका नाम वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट (Voice Message Transcription) है.
इसकी मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में कंवर्ट करके पढ़ सकेंगे. यह जानकारी खुद WhatsApp ने यूजर्स को मैसेज करके दी है. हालांकि इस इस फीचर की घोषणा पिछले साल यानी 2024 के नवंबर में की गई थी. अब इसका लाभ भारतीय व्हाट्सऐप यूजर्स भी उठा सकेंगे. आइए इस नए फीचर के बारे में और जानते हैं.
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हो चुका है उपलब्ध
वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो चुका है. इसे जल्द iOS यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा. यह फीचर खासकर तब उपयोगी और होगा जब यूजर्स शोरगुल भरे माहौल में हों या मल्टीटास्किंग कर रहे हों और वॉयस मैसेज को सुनना संभव न हो.
इतनी भाषाओं में उपलब्ध होगा ये नया फीचर
WhatsApp वर्तमान में Android पर ट्रांसक्रिप्ट के लिए अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश और रूसी भाषा में सपोर्ट करता है. वहीं, iOS 16 पर WhatsApp ट्रांसक्रिप्ट फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, जापानी, कोरियाई, तुर्की, चीनी और अरबी को भी सपोर्ट करता है. iOS 17 या उसके बाद के वर्जन में डेनिश, फिनिश, हिब्रू, मलय, नॉर्वेजियन, डच, स्वीडिश और थाई भाषा का सपोर्ट मिल रहा है. आपको मालूम हो कि अभी हिंदी भाषा के लिए आधिकारिक समर्थन नहीं है, लेकिन कुछ मामलों में WhatsApp हिंदी वॉयस मैसेज के ट्रांसक्रिप्शन को भी दिखा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यह सुविधा हिंदी समेत अन्य भाषाओं के लिए भी उपलब्ध होगी.
कैसे काम करेगा यह फीचर
WhatsApp का Voice Message Transcription फीचर पूरी तरह से ऑन डिवाइस काम करेगा. इससे वॉयस मैसेज और उसका ट्रांसक्रिप्ट पूरी तरह से निजी रहता है. WhatsApp का कहना है कि यह पूरा प्रोसेस स्थानीय स्तर पर डिवाइस पर ही होता है और कंपनी को इन मैसेजेस या ट्रांसक्रिप्शन का कोई एक्सेस नहीं मिलेगा. यह फीचर डिफॉल्ट रूप से डिसेबल रहता है. इस इनेबल करना होगा.
कैसे करें एक्टिव
1. Voice Message Transcription को एक्टिव करना बहुत ही आसान है.
2. इसके लिए यूजर्स को WhatsApp की सेटिग्स में जाना होगा. वहां Chats को सिलेक्ट करें.
3. इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके Voice Message Transcripts सेक्शन में जाएं, जहां इसे इनेबल करना होगा.
4. यहां आपको अपनी पसंदीदा लैंग्वेज का चुनाव करना होगा, जिसके बाद Transcribe ऑप्शन मिलने लगेगा.
वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में कैसे बदलें
1. Voice Message Transcripts को इनेबल करने के बाद यूजर्स आसानी से वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब कर सकेंगे.
2. जिस वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन चाहिए, उसे लॉन्ग प्रेस करें.
3. More Options पर जाएं और Transcribe विकल्प चुनें.
4. इसके बाद, वॉयस मैसेज का टेक्स्ट संस्करण ऑडियो के साथ ही चैट में दिखने लगेगा.