वॉट्सऐप (WhatsApp) लगातार अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ अपडेट लेकर आ रहा है. हाल ही में ऐप ने अपने यूजर्स को दो नए सेफ्टी फीसर्च दिए थे. अब एक बार और वॉट्सऐप एक और फीचर लेकर आ गया है, जिसकी मदद से आप अपना तैयार किया गया स्टिकर किसी को भी भेज सकेंगे. कंपनी ने इसके लिए नया टूल रिलीज कर दिया है. इस टूल का इस्तेमाल आप वेब वॉट्सऐप पर कर सकेंगे.
दरअसल, वॉट्सऐप आपको इस टूल में इस्तेमाल किए जाने वाले फोटो को क्रॉप करने के साथ ही एडिट करने के भी कई सारे ऑप्शन देगा. इसकी मदद से आप खुद स्टिकर बनाकर किसी को भी शुभकामनाएं या बधाई दे सकते हैं. इससे पहले व्हाट्सएप ने जो दो नए फीचर दिए हैं उसमें पहला फ्लैश कॉल और दूसरा मैसेज लेवल रिपोर्टिंग था. दोनों फीचर्स पर लंबे समय से काम चल रहा था.
एक ऐप से होंगे दो काम
वॉट्सऐप के इस नए टूल का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अब यूजर को स्टिकर बनाने के लिए किसी और ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, पहले लोगों को कई बार फोटो क्रॉपिंग ऐप की जरुरत पड़ जाती थी लेकिन, अब एक ही ऐप से आपके दोनों काम हो जाएंगे.
कैसे यूज करते हैं स्टिकर टूल ?
इससे पहले वाट्सएप ने My Contacts Except फीचर को भी जोड़ा था. इसमें हम सेटिंग में जाकर यह तय कर सकते हैं कि हमारा लास्ट सीन, प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस कौन देख सकता है. इसमें Everyone, My Contacts and Nobody फीचर पहले से मौजूद थे. कंपनी ने इसमें यह सुविधा दी कि हम कुछ कॉन्टैक्ट्स को चाहें तो हटा सकते हैं और बाकी को रख सकते हैं. यह लोगों की प्राइवेसी के लिए था.
ये भी पढ़ें: