OpenAI के ChatGPT के जवाब में Google ने अपना चैटबॉट 'Bard' लॉन्च कर दिया है. ChatGPT की तरह ही Bard भी Google के LaMDA (डायलॉग एप्लिकेशन के लिए लैंग्वेज मॉडल) तकनीक पर निर्मित एक लैंग्वेज मॉडल चैटबॉट है. माइक्रोसॉफ्ट का ChatGPT आने के बाद गूगल पर ऐसा प्रभाव पड़ा कि उन्हें अपना एआई चैटबॉट लॉन्च करने के लिए आंतरिक रूप से इसे 'कोड रेड' घोषित करना पड़ा. जिसके बाद गूगल ने अपना AI लॉन्च कर दिया है. आइये जानते हैं कि गूगल का एआई Bard OpenAI के ChatGPT से कितना अलग है.
क्या है Google Bard
Google Bard एक एआई टूल है, जिसे गूगल लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन यानी LaMDA से तैयार किया गया है. ChatGPT की तरह ही यह आपके सवालों का जवाब देने में सक्षम होने वाला है. इसमें वो ही जानकारी आपको मिल सकेगी जो वेब यानी इंटरनेट पर मौजूद होगी. यानी इंटरनेट पर जो भी लेटेस्ट जानकारी होगी उस हिसाब से ये आपके सवालों का जवाब देगा.
क्या है OpenAI ChatGPT
ChatGPT को OpenAI ने तैयार किया है. ये एक मशीन लर्निंग पर बेस्ड एआई टूल है. जिसमें फिलहाल 2021 तक का पब्लिकली मौजूद सारा डाटा फीड किया गया है. जिसके हिसाब से ही यह आपके सवालों का जवाब देता है. इसके मुकाबले गूगल का नया एआई बार्ड आपको बेहतर तरीके से जवाब दे सकता है.
ChatGPT और Google Bard के बीच अंतर
देखा जाए तो ChatGPT और Bard दोनों ही पावरफुल लैंग्वेज मॉडल्स है. दोनों के पास अपनी अलग ही कैपेबिलिटी है. अब देखना होगा कि गूगल बार्ड को चैटजीपीटी से मुकाबला करने के लिए इसे कैसे डेवलप करता है.