
सोशल मीडिया giant ने संध्या देवनाथन को फेसबुक पैरेंट मेटा के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है. वह वर्तमान में एशिया-प्रशांत के लिए मेटा के गेमिंग वर्टिकल की प्रमुख हैं. वह जनवरी में कार्यभार संभालेंगी. मेटा, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी है.
उनकी नियुक्ति मेटा इंडिया के सार्वजनिक नीति निदेशक राजीव अग्रवाल और व्हाट्सएप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस के कंपनी छोड़ने के दो दिन बाद हुई है. दो हफ्ते पहले मेटा इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन ने इस्तीफा दे दिया था. इस महीने की शुरुआत में, मेटा ने भारत सहित दुनिया भर में 11,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था.
कौन है संध्या देवनाथन?
कंपनी में करीब तीन साल बिताने के बाद संध्या देवनाथन मेटा इंडिया में शीर्ष पद पर हैं. मेटा में यह उनका दूसरा कार्यकाल है. अप्रैल 2020 में मेटा में शामिल होने से पहले, वह पेपर फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप और सिंगापुर के नेशनल लाइब्रेरी बोर्ड में बोर्ड की सदस्य थीं. अपने दो दशक के करियर में वह सिंगापुर में मेटा में पहले काम कर चुकी हैं, जब वह सिंगापुर के लिए कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर और वियतनाम के लिए बिजनेस हेड थीं.
दो दशकों से अधिक के अपने करियर में, देवनाथन ने विभिन्न भूमिकाओं में सिटी में करीब 10 साल बिताए. इसके बाद, वह स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में शामिल हो गईं, जहां उन्होंने छह साल और बिताए. स्टैंडर्ड चार्टर्ड में उनकी अंतिम भूमिका सिंगापुर में खुदरा बैंकिंग और भुगतान उत्पादों के प्रबंध निदेशक की थी. साल 1998 में आंध्र विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद देवनाथन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए किया. वह 2014 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सैद बिजनेस स्कूल में लीडरशिप कोर्स के लिए गई थी.
क्या करेंगी काम?
संध्या को गेमिंग में एक्सपर्ट माना जाता है. वो महिलाओं को गेमिंग इंडस्ट्री में आने के लिए प्रेरित करती हैं. संध्या साल 2016 फेसबुक के साथ जुड़ी थीं. कंपनी के गेमिंग कारोबार को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका है. मेटा इंडिया हेड के तौर पर वो भारत में मेटा के लिए बड़े ब्रांडों, क्रिएटर्स, एडवरटाइजर्स, पार्टनर्स के साथ संबंधों को मजबूर करने और कंपनी के कारोबार को बढ़ाने के लिए काम करेंगी. उनका फोकस कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ को गति देना होगा.
बता दें कि मेटा ने इस समय कंपनी से कई कर्मचारियों को निकाला है. लिंक्डइन पर एक पोस्ट में अभिजीत बोस ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा था कि वॉट्सऐप पर हमारी सभी टीम्स के लिए यह एक मुश्किल वक्त है. क्योंकि हमें कई बेहतरीन साथियों को पिछले हफ्ते अलविदा कहना पड़ा है.