scorecardresearch

क्या आपके एरिया में भी नहीं काम कर रहा Blinkit? जानिए सर्विस बंद होने का क्या है कारण

Blinkit ऐप पिछले दो दिनों से काम नहीं कर रहा है. दरअसल revised payment स्ट्रक्चर की वजह से कंपनी के कर्मचारी कई दिनों से हड़ताल पर हैं जिस वजह से उनका काम प्रभावित हो रहा है. सर्विसेज को लेकर ट्विटर पर भी कई लोगों ने सवाल उठाए हैं.

Blinkit Blinkit

क्या आप भी Blinkit से समान ऑर्डर करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन नहीं कर पा रहे? क्या आपके एरिया में भी ऐप काम नहीं कर रहा है? आपको बता दें कि अगर आप दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रह रहे हैं, तो आपको ब्लिंकिट की सेवाओं का उपयोग करने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. ब्लिंकिट जोमैटो की ग्रॉसरी यूनिट है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्लिंकिट के डिलीवरी पार्टनर इस समय पिछली भुगतान प्रणाली की बहाली की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इस विरोध के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में Zomato की ब्लिंकिट ग्रॉसरी यूनिट के लगभग 50 स्टोर बंद हो गए हैं.

रिपोर्टों से पता चला है कि Zomato के स्वामित्व वाले ब्लिंकिट के साथ काम करने वाले सैकड़ों डिलीवरी पार्टनर कंपनी के पेआउट स्ट्रक्चर में बदलाव के विरोध में पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. हड़ताल के पीछे का कारण ब्लिंकिट के पेमेंट स्ट्रक्चर में हालिया बदलाव हैं, जहां डिलीवरी पार्टनर्स को अब प्रति डिलीवरी 25 रुपये के पूर्व भुगतान के बजाय 15 रुपये प्रति डिलीवरी का न्यूनतम शुल्क मिल रहा है.

क्या है ब्लिंकिट का revised payment स्ट्रक्चर?
ब्लिंकिट की संशोधित भुगतान संरचना के अनुसार, डिलीवरी पार्टनर्स को अब प्रति डिलीवरी 25 रुपये के बजाय न्यूनतम 15 रुपये प्रति डिलीवरी का शुल्क प्राप्त होगा. कई स्थानों पर काम करने वाले लगभग पचास श्रमिकों ने कहा कि नई भुगतान संरचना का अनुभव करने के बाद, उन्होंने महसूस किया कि इससे उनकी दैनिक आय में 40-50 प्रतिशत की कमी आएगी. कर्मचारी चाहते हैं कि नए वेतन ढांचे को तुरंत रद्द कर दिया जाए. उन्होंने अनुरोध किया कि वेतन ढांचे में कोई भी बदलाव कर्मचारियों के साथ सक्रिय परामर्श से किया जाना चाहिए.

इस बीच, ब्लिंकिट ऐप सेवा दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में 'अस्थायी रूप से अनुपलब्ध' रही है. यह ऐप के नियमित ग्राहकों को प्रभावित कर रहा है क्योंकि वे पिछले कुछ दिनों से ब्लिंकिट ऐप पर ऑर्डर नहीं दे पा रहे हैं. ऐप खोलते ही ऊपर आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा है "Due to excess demand, temporarily unavailable".

कस्टमर्स को हो रही है दिक्कत
कई यूजर्स ने ट्विटर पर भी इस मुद्दे को लेकर सवाल भी किया और कंपनी से बंद सेवाओं के बारे में पूछा. ट्विटर पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए ब्लिंकिट ने कहा कि उनका मेंटेनेंस चल रहा है. कंपनी ने ट्वीट किया, "हम समझते हैं कि इससे आपको परेशानी हो रही होगी. हमारी टीमें इसे जल्द से जल्द ठीक करने पर काम कर रही हैं, और हम आपको फिर से सेवा देने के लिए बहुत जल्द वापस आएंगे." 

इससे पहले बंद हुई थी ये सेवा
इस साल यह पहली बार नहीं है जब Zomato ने अपनी सेवाओं में बदलाव किया है. इससे पहले जनवरी में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने बाजार से कड़ा कॉम्पटीशन मिलने और प्रॉफिट ना होने की वजह से लॉन्च होने के एक साल से भी कम समय के भीतर अपनी 10 मिनट की फूड डिलीवरी सेवा जोमैटो इंस्टेंट को बंद करने का फैसला किया था. Zomato ने अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स से कहा कि वह इस सर्विस को बंद करने पर विचार कर रहा है.

ऐसा क्यों कर रही है कंपनी?
पिछले साल कंपनी ने कठिन आर्थिक परिस्थितियों में लागत में कटौती के उपायों के हिस्से के रूप में अपने लगभग 3 प्रतिशत कार्यबल को बंद कर दिया था. अब वितरण भागीदारों के मुनाफे में कटौती भी कंपनी की लागत कम करने और मुनाफा बढ़ाने की रणनीति की तरह दिखती है.