Top 5 Electric Cars In India On World Environment Day: हर साल 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, इस दिन का मकसद बिगड़ते क्लाइमेट में सुधार और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना है. इसी दिशा में दुनिया भर में कारों के इस्तेमाल को लेकर भी जागरुकता पैदा हो रही है. लोग पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रुख कर रहे हैं. ये इलेक्ट्रिक कारें पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी हैं. यहां हम आपको 10 लाख के बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं.
KUV 100 : KUV 100 साल 2020 में लॉन्च हुई थी. KUV 100 इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन ICE पावर्ड KUV 100 की तरह है. इसमें बाहरी डिजाइन में कुछ बदलाव किे गए हैं. ये कार एक बार चार्ज करने पर लगभग 250 किलोमीटर की दूरी तक चलती है. इसकी कीमत 8 - 9 लाख रुपये के बीच है.
MG Motor India: ये भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. फिल्हाल ये मार्केट में 14.54 लाख में बिक रही है. लेकिन जल्द ही इसकी कीमत 10- 15 लाख के बीच होने वाली है.
Maruti WagonR EV: मारुति वैगनआर ईवी भारत में बेची जाने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. ये 200 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है.
Ola Electric Car: ओला इलेक्ट्रिक कार अभी लॉन्च नहीं हुई है. कार निर्माता ने साल 2023 तक इस कार को लॉन्च करने की बात कही है.इसका परीक्षण शुरू किया जा चुका है.
Tata Altroz EV: ये कार IP67 रेटेड डस्टप्रूफ बैटरी से लैस होगी. इसकी ड्राइविंग रेंज 300+kms होगी.
टाटा अल्ट्रोज़ ईवी की कीमत 10 लाख हो सकती है ये कार अभी लॉन्च नहीं हुई है.