scorecardresearch

दुनिया की पहली सोलर ईवी Lightyear 0 जल्द हो रही है लॉन्च, 10 सेकंड में पकड़ सकती है 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 

Lightyear 0: सोलर ईवी स्टार्टअप Lightyear दुनिया की पहली सोलर-पावर्ड कार को लॉन्च करने वाला है. कंपनी का दावा है कि ये कार 10 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देगी.

Lightyear 0 Lightyear 0
हाइलाइट्स
  • चार्जिंग स्टेशन को लेकर हैं सीमाएं

  • 10 सेकंड में पकड़ सकती है 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर नए-नए इंवेंशन किए जा रहे हैं. अब इसी कड़ी में सोलर ईवी स्टार्टअप Lightyear (लाइटइयर) ने दुनिया की पहली प्रोडक्शन-स्पेक, सोलर-पावर्ड कार को लॉन्च करने की घोषणा की है.  Lightyear 0 (लाइटइयर 0) नाम की इस कार को पिछले छह साल से डेवलप किया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक, इस साल के आखिर तक कार की प्री-बुकिंग शुरू हो जायेगी. कंपनी बनाएगी सिर्फ 946 कार

10 सेकंड में पकड़ सकती है 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 

लाइटइयर को एक बार चार्ज करने पर ये 450 मील की दूरी तय करेगी. लेकिन अब सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल (एसईवी) निर्माता 946 यूनिट्स का उत्पादन करने की योजना बना रहा है. कंपनी का दावा है कि ये कार 10 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. साथ ही इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. 

आपको बताते चलें, नीदरलैंड स्थित Lightyear सोलर इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में माहिर हैं. 

चार्जिंग स्टेशन को लेकर हैं सीमाएं

गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए अलग से चार्जिंग स्टेशनों की जरूरत होती है. इसे लेकर कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ लेक्स होफ्सलूट कहते हैं कि इलेक्ट्रिक कारों की मांग एकदम से बढ़ेगी तो  चार्जिंग स्टेशनों तक इनकी पहुंच पूरी नहीं हो सकेगी. प्लग-चार्जिंग कम करने और रेंज को बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा बैटरी जोड़ी जाती है, जिससे कार्बन फुटप्रिंट को बढ़ावा मिलता है. और साथ ही कार में दो एक्स्ट्रा बैटरी होगी तो उसका वजन अपने आप बढ़ जाएगा. हालांकि, लाइटइयर 0 कम बैटरी के साथ ज्यादा रेंज देने वाली है. इससे कार्बन फुटप्रिंट भी नहीं बढ़ेगा और ये ज्यादा देर तक चल भी सकेगी. 

खुद कर सकते हैं कॉन्फ़िगरेशन 

एक और बात ग्राहक अपने हिसाब से वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद के हिसाब से कॉन्फ़िगरेशन कर सकते हाँ. हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को अलग से भुगतान करना होगा. इसकी शुरुआती कीमत  €250,000 (लगभग 265,000 डालर) यानी करीब 2 करोड़ 6 लाख रुपये है.