Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन बुधवार को भारत में लॉन्च हो गया है. फास्ट चार्जिंग और बेहतरीन कैमरे के साथ इस स्मार्टफोन में कई अन्य शानदार फीचर्स हैं. इस फोन में 120W हाइपर फास्ट चार्जिंग है जिससे फोन 20 मिनट के अंदर चार्ज हो जाएगा. इसके साथ ही फोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर है. ये स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर्स सपोर्ट के साथ आता है.
Amazon या Mi.com पर कर सकते हैं ऑर्डर
Xiaomi के इस नए स्मार्टफोन की टक्कर OnePlus 9RT, Vivo V23 Pro और Realme GT से होगी. इसकी सेल 19 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है. इसे आप Amazon(अमेजन) या Mi.com पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं. अभी ये स्मार्टफोन तीन कलर में उपलब्ध होगा. Moonlight White, Celestial Magic और Meteorite Gray कलर ऑप्शन आपके पास होगा.
Xiaomi 11T Pro 5G की कीमत
मॉडल | कीमत |
8GB + 128GB | 39,999 रुपए |
8GB + 256GB | 41,999 रुपए |
12GB + 256GB | 43,999 रुपए |
बचा सकते हैं 5 हजार रुपए
Xiaomi 11T Pro 5G पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो इसके लॉन्चिंग ऑफर पर छूट दिया जा रहा है. लेकिन, इसके लिए आपके पास सिटी बैंक(Citi bank) का कार्ड होना चाहिए. अगर आप इससे खरीदारी करते हैं तो आपको 5 हजार रुपए का डिस्काउंट तुरंत मिलेगा. साथ ही EMI पर खरीदेंगे तो भी 5 हजार रुपए का फायदा होगा.
Xiaomi 11T Pro 5G के फीचर्स
डिस्प्ले | 6.67 इंच |
रिजॉल्यूशन | 1,080x2,400 पिक्सल |
प्रोसेसर | octa-core Qualcomm Snapdragon 888 SoC |
सिम | ड्यूल सिम (Nano) |
कैमरा | 108MP(प्राइमरी) |
कैमरा | 16MP(फ्रंट) |
बैटरी | 5,000mAh |