scorecardresearch

Xiaomi 12S Ultra Concept Phone: नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में Xiaomi, लगा सकेंगे DSLR लेंस

Xiaomi नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. ये स्मार्टफोन कैसा होने वाला है इसके बारे में एक टीजर जारी करके बता भी दिया है. माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन आने के बाद कैमरा कंपनियों पर आने वाला समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसके साथ ही शाओमी का यह कॉन्सेप्ट फोन आने के बाद स्मार्टफोन फोटोग्राफी को एक अलग लेवल पर ले जाएगा.

Xiaomi 12S Ultra Concept Phone Xiaomi 12S Ultra Concept Phone
हाइलाइट्स
  • 1-इंच कैमरा सेंसर के साथ आएगा

  • मिररलेस कैमरे में बदल सकेंगे ये स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) फोन की दुनिया में कई एक्सपेरिमेंट करता रहता है. वो चाहे 108MP कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन लाना हो या स्मार्टफोन में 200MP का लेंस लगाना हो, ऐसी नई टेक्नोलॉजी को शाओमी सबसे पहले एडोप्ट करता है. अब शाओमी कुछ ऐसा ही नया करने जा रहा है. जिसकी कल्पना लम्बे समय से हो रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शाओमी का ये स्मार्टफोन आने के बाद कैमरों का दौर चला जाएगा. 

हाल के कुछ सालों में कुछ ऐसे स्मार्टफोन आए हैं जिसके चलते कैमरों का इस्तेमाल कम हुआ है. इसके साथ ही डिजिटल कैमरे की जगह स्मार्टफोन से फोटोग्राफी का दौर आ गया है. लेकिन किसी भी ब्रांड ने कैमरों का बाजार खत्म नहीं कर पाया है. वहीं अब माना जा रहा है कि शाओमी का यह स्मार्टफोन आने के बाद कैमरों के बाजार पर प्रभाव पड़ सकता है. 

Xiaomi 12S Ultra Concept आया सामने
Xiaomi के संस्थापक और सीईओ लेई जून ने हाल ही में ट्वीट करके Xiaomi 12S Ultra Concept के बारे में बताया है. शाओमी का यह कॉन्सेप्ट फोन एकदम Xiaomi 12S Ultra जैसा दिखता है. लेकिन इसमें ऐसा फीचर आने वाला है जो स्मार्टफोन से फोटोग्राफी को एक अलग ही लेवल पर लेकर जा सकता है. Xiaomi 12S Ultra Concept में अलग से आप DSLR जैसा बना सकेंगे यानी मिररलेस कैमरे में बदल सकेंगे. 

Xiaomi 12S Ultra Concept में ये होंगे फीचर्स
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर मौजूद टीजर के मुताबिक Xiaomi 12S Ultra Concept में 1-इंच कैमरा सेंसर के साथ आएगा. एक नियमित फ्लैगशिप कैमरा के रूप में कार्य करेगा. इस सेंसर को आप बाद में Leica M सीरीज से जोड़ सकेंगे. इसे जोड़ने के बाद आप इसको उसी तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे जैसे एक मिररलेस कैमरे को करते हैं. इसके साथ ही इसमें आपको Xiaomi 12S Ultra की सभी UI सुविधाओं जैसे हिस्टोग्राम, फोकस पीकिंग और 10-बिट RAW को भी इस्तेमाल कर पाएंगे. वैसे अभी तक इस स्मार्टफोन की सभी डिटेल्स सामने नहीं आयी है. माना जा रहा है कि अगर इस फोन को शाओमी बना लेता है तो कैमरा कंपनियों के लिए आने वाला वक्त काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है.