scorecardresearch

वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनेगा WhatsApp, लोग अपने ऑफिशियल डॉक्युमेंट्स भी कर सकेंगे डाउनलोड

वर्तमान में 10 करोड़ लोग डिजिलॉकर का इस्तेमाल करते हैं. इसकी मदद से हम अपने 10वीं और 12वीं क्लास के सभी तरह के सर्टिफिकेट सेव भी कर सकते हैं और समय आने पर उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बता दें, भविष्य में, ये एक तरह का हेल्थ लॉकर भी बन जाएगा, जिसमें सभी तरह हेल्थ सर्टिफिकेट उपलब्ध होंगे.

WhatsApp WhatsApp
हाइलाइट्स
  • करोड़ों लोग कर रहे हैं डिजिलॉकर का इस्तेमाल

  • अगले कुछ हफ्तों में ऑफिशियली इसे शुरू करने की योजना बनाई जा रही है

वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के लिए पिछले साल व्हाट्सएप चैटबॉट लॉन्च किया गया था. अब जल्द ही इसकी मदद से हम आसानी से अपने ऑफिशियल डॉक्युमेंट्स भी डाउनलोड कर सकेंगे. व्हाट्सएप सभी के लिए एक वन-स्टोप डेस्टिनेशन बनने वाला है. इसकी मदद से आसानी से आप व्हाट्सएप पर से अपना ड्राइविंग लाइसेंस, इनकम टैक्स सर्टिफिकेट और पैन कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पायलट प्रोजेक्ट की टेस्टिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है. अगले कुछ हफ्तों में ऑफिशियली इसे शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. 

कैसे करेगा ये काम?

दरअसल, व्हाट्सएप चैटबॉट इंटरफेस यूज़र के डिजिलॉकर पर जो डेटा सेव है उसे इस्तेमाल करता है. रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने MyGov कोरोना हेल्पडेस्क का नाम बदलकर MyGov हेल्पडेस्क कर दिया है. इंटरफ़ेस में डिजिलॉकर सेवाओं को अनलॉक करने का ऑप्शन होगा. अधिकारी ने कहा, "जब आप डिजिलॉकर ऑप्शन चुनते हैं, तो यह आपके आधार और ओटीपी से ऑथेंटिकेट होगा और आपको उपलब्ध डॉक्युमेंट्स के बारे में बताएगा. 

इंटरफेस में सबसे पहले ओटीपी और मोबाइल नंबर के लिए पूछा जाएगा, जिससे आपका सर्टिफिकेट लिंक्ड है. 

करोड़ों लोग कर रहे हैं डिजिलॉकर का इस्तेमाल 

आपको बताते चलें कि वर्तमान में 10 करोड़ लोग डिजिलॉकर का इस्तेमाल करते हैं.  इसकी मदद से हम अपने 10वीं और 12वीं क्लास के सभी तरह के सर्टिफिकेट सेव भी कर सकते हैं और  समय आने पर उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बता दें, भविष्य में, ये एक तरह का हेल्थ लॉकर भी बन जाएगा, जिसमें सभी तरह हेल्थ सर्टिफिकेट उपलब्ध होंगे. 

किन भाषाओं में होगा चैटबॉट 

अधिकारी ने अनुसार, 14 राज्यों ने क्षेत्रीय भाषाओं में एक जैसा चैटबॉट लॉन्च कर दिया है. लेकिन सेंट्रल सर्विस अभी केवल अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है. अभी तक कई राज्यों ने अपने यहां चैटबॉट अपना लिया है. इनमें गर्भवती माताओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की 24x7 हेल्पलाइन, नागरिकों और किसानों के लिए पश्चिम बंगाल का चैटबॉट, राशन कार्ड जैसी सेवाओं का उपयोग करने, शिकायत दर्ज करने और धान खरीद के बारे में जानकारी प्राप्त करने और मुंबई नगर निगम का MyBMC नागरिकों को प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने जैसी फीचर शामिल हैं. 

गौरतलब है कि मोबाइल फोन पर किसी भी ऐप के साथ अपने डॉक्यूमेंट सेव करने में काफी रिस्क है. ऐसे में डिजिलॉकर एक सुरक्षित माध्यम है.