हमारे फोन में कई तरह के ऐप्स, तस्वीरें, वीडियो और बाकी ऑनलाइन चीजें होती हैं. इस वजह से फोन की स्पीड भी कम हो जाती है. लेकिन टेंपररी फाइल्स के चलते अगर आपके फोन की स्पीड कम हो गयी है तो इसका हल बता रहे हैं.
आपको पता होगा कि, एंड्रॉयड स्मार्टफोन में खुद का रिसाइकिल बिन नहीं होता. ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में खुद का ट्रैश सिस्टम बना होता है जिसे आपको खाली करना पड़ता है .
यहां सिंपल स्टेप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप डाटा फाइल्स, ऐप कैशे फाइल्स से छटकारा पा सकते हैं.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फोटो ट्रैश को खाली कैसे करें
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल फोटो एप को खोलें
फिर फोटोज के बॉटम बार में लाइब्रेरी के ऑप्शन को टैप करें
इसके बाद राइट टॉप कॉर्नर में तीन डॉट को टैप करें.
अब Empty Trash को क्लिक करें.
अब आपको Allow का ऑप्शन मिलेगा
इसके बाद गूगल फोटोज ट्रैश में मौजूद सभी तस्वीरों को पर्मानेंट तौर पर डिलीट कर देगा.