

वीकेंड्स या छुट्टियों में नेटफ्लिक्स ही हमारा सहारा होता है. ऐसे में नेटफ्लिक्स पर हमें कई सारी मूवी और टीवी सीरीज देखने के लिए मिल जाती हैं. हालांकि, अगर आप कभी बाहर हों या फिर ऐसे इलाके में हों जहां पर नेटवर्क कनेक्शन अच्छा नहीं है तो ऐसे में हमारे लिए टाइम पास करना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन, नेटफ्लिक्स पर आप बिन इंटरनेट के भी मूवी या टीवी सीरीज देख सकते हैं. बस इसके लिए आपको पहले से इन्हें डाउनलोड करके रखना होगा. जी हां, नेटफ्लिक्स हमें मूवी या टीवी सीरीज को पहले से डाउनलोड करने की सुविधा देता है. आप जब अच्छे नेटवर्क जोन में हों तो इन्हें पहले से डाउनलोड करके रख सकते हैं.
कैसे करें नेटफ्लिक्स पर मूवी या टीवी सीरीज डाउनलोड?
अगर आप अपने मोबाइल डिवाइस पर नेटफ्लिक्स का उपयोग जानते हैं, तो आपने शायद "प्ले" के ठीक नीचे गहरे रंग का "डाउनलोड" बटन देखा होगा. उस बटन पर क्लिक करने से आप मूवी या टीवी शो को डाउनलोड कर सकते हैं. आप iPhone, iPad, Android और Amazon Fire डिवाइस के साथ-साथ Windows 10 या 11 वाले कंप्यूटर और कुछ Chromebook और Chromeboxes पर Netflix फिल्में और टीवी शो डाउनलोड कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स डाउनलोड डिफॉल्ट रूप से केवल वाई-फाई का उपयोग करने के लिए सेट होते हैं, हालांकि आप इसे अपनी ऐप सेटिंग में जाकर बदल सकते हैं.
पूरा सीजन भी कर सकते हैं डाउनलोड
हालांकि, अगर आप नेटफ्लिक्स के लिए मैक इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए कोई ऐप नहीं है. यानि मैक लैपटॉप आप मूवी या टीवी सीरीज डाउनलोड नहीं कर सकेंगे. टीवी शो को आप अलग-अलग रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि आप पूरा सीजन भी डाउनलोड कर सकते हैं. आपको इसके लिए डाउनलोड सीजन का विकल्प मिलेगा.
ज्यादा से ज्यादा 100 डाउनलोड कर सकेंगे
आपको बताते चलें कि नेटफ्लिक्स आपको अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में जितने डिवाइस शामिल हैं उतने डिवाइस पर अधिकतम 100 डाउनलोड रखने की अनुमति देता है. प्रत्येक डाउनलोड की कंटेंट लाइसेंस के आधार पर एक अलग एक्सपायरी डेट होती है. कुछ आपके द्वारा पहली बार देखना शुरू करने के 48 घंटे बाद तक खत्म हो जाती हैं. हालांकि, दोबारा से डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन साल में कितनी बार करना चाहते हैं इसकी सीमा होती है. अगर कोई फिल्म या शो नेटफ्लिक्स सर्विस छोड़ देता है, तो उसके सभी डाउनलोड तुरंत खत्म हो जाते हैं.
कौन सी मूवी या टीवी शो डाउनलोड नहीं कर सकते हैं?
नेटफ्लिक्स पर मूवी या टीवी शो डाउनलोड किया जा सकता है या नहीं, यह उसके कंटेंट लाइसेंस पर निर्भर करता है. ये हर किस कंटेंट का अलग हो सकता है. नेटफ्लिक्स का कहना है कि वह अधिक से अधिक टाइटल डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराने की कोशिश करता है, और जब कोई फिल्म या शो डाउनलोड करने योग्य नहीं होता है, तो यह आमतौर पर तीन कारणों से होता है:
-किसी अन्य कंपनी के पास कंटेंट का अधिकार हो
-कंटेंट राइट्स खरीद के लिए उपलब्ध नहीं हैं
-लोकप्रियता, लागत या सीजनल फैक्टर्स