scorecardresearch

ऑनलाइन ही देख सकेंगे कैसा लगेगा आपके ऊपर चश्मा, Snapchat ने Amazon के साथ लॉन्च किया आईवियर अपडेट, ऐसे करें ट्राई 

अब स्नैपचैट पर भी एआर शॉपिंग अनुभव ले सकेंगे. इसके लिए Snapchat ने Amazon मिलकर आईवियर अपडेट लॉन्च किया है. नए आईवियर कलेक्शन के लॉन्च में सीजनल चश्मे, धूप के चश्मे और पढ़ने के चश्मे जैेसे सभी उपलब्ध होंगे.

Snapchat Snapchat
हाइलाइट्स
  • स्नैपचैट पर अमेजन आईवियर कर सकेंगे ट्राई

  • कलेक्शन होगा एकदम नया 

ई-शॉपिंग खरीदारी का नया चलन है. यह आसान भी होता है और कम समय लेने वाला भी होता है. प्लस आप कहीं भी कभी भी बस अपने फोन पर शॉपिंग कर सकते हैं. इतना ही नहीं टेक्नोलॉजी की मदद से आप ऑनलाइन खरीदारी करते समय यह भी देख सकते हैं कि कोई भी आईवियर आदि आपके वर्चुअल अवतार पर कैसा दिखेगा. जी हां, हाल ही में, स्नैपचैट ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ यूजर्स को ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) अपडेट दिया है. जिसमें ग्राहक लोकप्रिय ब्रांडों को आईवियर स्टाइल ट्राई कर सकेंगे. 

स्नैपचैट पर अमेजन आईवियर कैसे ट्राई करें?

-स्नैपचैट पर एआर शॉपिंग अनुभव के लिए, ई-कॉमर्स कंपनी ने लेंस वेब बिल्डर में स्नैप के सेल्फ-सर्विस क्रिएशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है. 

-यह Amazon के मौजूदा 3D मॉडल का इस्तेमाल करके ये AR बनाया जाता है. 

-स्नैपचैट यूजर स्नैपचैट के लेंस एक्सप्लोरर के माध्यम से अमेजन फैशन पब्लिक प्रोफाइल पर नए लेंस ढूंढकर आसानी से नए अमेजन एआर शॉपिंग फीचर तक पहुंच सकते हैं.

-नया 'ड्रेस-अप टैब' और स्नैप के कैमरा लेंस कैरोसेल के माध्यम से भी आप इस तक पहुंच सकते हैं.

-अपनी पसंद के चश्मे की जोड़ी की खोज करने के बाद, यूजर खरीदारी करने के लिए डिस्प्ले के नीचे एक लिंक पर टैप कर सकते हैं.

-यह उन्हें चेक आउट करने के लिए उनके हैंडसेट पर अमेजन ऐप पर निर्देशित करेगा. 

कलेक्शन होगा एकदम नया 

नए आईवियर कलेक्शन के लॉन्च में सीजनल चश्मा, धूप का चश्मा और पढ़ने के चश्मे जैसी कैटेगरी में उपलब्ध कराए गए नए शॉपिंग लेंस शामिल होंगे. स्नैप के एआर शॉपिंग लेंस का हिस्सा बनने वाले अन्य उत्पादों में मैक कॉस्मेटिक्स, अल्ट्रा ब्यूटी, अमेरिकन ईगल, प्यूमा, चैनल, वॉलमार्ट, एलवीएमएच, आईवियर ब्रांड गुडर और जेनी ऑप्टिकल शामिल हैं.