अब आपको किसी भी यूट्यूब (YouTube) चैनल पर डिसलाइक (Dislikes) की संख्या नहीं दिखेगी. जी हां, यूट्यूब ने चैनल के क्रिएटर्स के लिए घोषणा की है कि वह वीडियो पर डिसलाइक काउंट दिखाना बंद कर देगी. इसका मतलब है कि यूज़र्स को डिसलाइक बटन दिखेगा लेकिन उसपर कितने डिसलाइक आये हैं उसको संख्या नहीं दिखेगी. कंपनी का कहना है कि यह कदम क्रिएटर्स को टार्गेटेड हरासमेंट (Targeted Harassment) से बचाने में मदद करेगा.
निजी कारणों के चलते भी लोग करते हैं डिसलाइक
अक्सर देखा जाता है कि किसी एक्टर या सेलिब्रिटी के खिलाफ अपने पर्सनल कारणों की वजह लोग यूट्यूब का गलत इस्तेमाल करते हैं. कई बार तो वे केवल इसीलिए डिसलाइक पर क्लिक कर देते हैं क्योंकि वह उसे पसंद नहीं करते हैं. कभी-कभी ऐसे ग्रुप का मकसद केवल डिस्लाइक की संख्या को बढ़ाना होता है.
अब यूट्यूब पर बदल जाएंगी चीजें
आपको याद होगा, जब सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत के बाद पूरे बॉलीवुड को निशाना बनाया गया था. इस दौरान तो कई यूज़र्स ने जानबूझकर उन सभी वीडियो पर जाकर डिस्लाइक बटन पर टैप कर दिया था जिसमें उन्हें सलमान खान सहित बॉलीवुड के टॉप आर्टिस्ट या करण जौहर की फिल्म का कोई भी फिल्मी गाना दिख रहा था. लेकिन अब यूट्यूब के फीचर्स बदल रहे हैं, अब आपको यह पता नहीं चलेगा कि कितने लोगों ने डिस्लाइक के बटन पर टैप किया है.
साल की शुरुआत में किया गया था एक्सपेरिमेंट
आपको बता दें, साल की शुरुआत में यूट्यूब ने एक्सपेरिमेंट करने के लिए डिसलाइक की गिनती को गायब कर दिया था. यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में लिखा, “इस साल की शुरुआत में, हमने यह देखने के लिए डिस्लाइक बटन के साथ एक्सपेरिमेंट किया था कि क्या इस चेंज से हम अपने आर्टिस्ट को हरासमेंट (harassment) से बेहतर ढंग से बचा सकते हैं या नहीं. इस एक्सपेरिमेंट के हिस्से के रूप में, यूज़र्स डिस्लाइक बटन का यूज कर सकते थे, केवल गिनती को छिपाया गया था. इसमें हमने पाया कि वीडियो पर बहुत कम यूज़र्स ने डिस्लाइक के बटन पर टैप किया.”
छोटे चैनलों का होता है ज्यादा हरासमेंट
यूट्यूब ने अपने ब्लॉग पोस्ट बताया कि बहुत सारे छोटे आर्टिस्ट और फ्रेशर्स को इस डिस्लाइक बटन से कई बार निशाना बनाया जाता है. बड़े चैनलों की तुलना में छोटे चैनलों का ऑनलाइन हरासमेंट ज्यादा होता है. कंपनी ने ब्लॉग में लिखा, "हमने जो सीखा, उसके आधार पर, हम पूरे यूट्यूब पर डिस्लाइक की संख्या को प्राइवेट कर रहे हैं, हालांकि डिस्लाइक बटन को हटाया नहीं जा रहा है.”
ये भी पढ़ें