scorecardresearch

कुल 10 रुपये में मिल रही है YouTube प्रीमियम मेंबरशिप, चेक करें इससे जुड़ी सभी डिटेल      

YouTube प्रीमियम मेंबरशिप कुल 10 रुपये में हासिल कर सकते हैं. सब्सक्रिप्शन बेस्ड इस सर्विस के कई फायदे हैं. जैसे वीडियो डाउनलोडिंग, ऑफलाइन वीडियो, यूट्यूब म्यूजिक की मेंबरशिप आदि.

Youtube Premium membership Youtube Premium membership
हाइलाइट्स
  • बिना ऐड के देख सकेंगे यूट्यूब 

  • ये आपको कुल 10 रुपये में मिलने वाली है

आप भी यूट्यूब (YouTube) पर प्रीमियम मेंबरशिप लेने का सोच रहे हैं तो आपके पास खास मौका है. ये आपको कुल 10 रुपये में मिलने वाली है. दरअसल, यूट्यूब एक इनवाइट प्रोग्राम चला रहा है, जिसके तहत वह 10 रुपये में अपनी प्रीमियम मेंबरशिप की पेशकश कर रहा है. इस ऑफर का फायदा उठाने वाले यूजर्स को तीन महीने के लिए YouTube प्रीमियम सदस्यता मिलेगी. हालांकि, तीन महीने के बाद उन्हें इसके लिए 129 रुपये प्रति माह देने होंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अभी तक ऑफर की उपलब्धता की समयसीमा का खुलासा नहीं किया है. 

बिना ऐड के देख सकेंगे यूट्यूब 

बताते चलें कि YouTube प्रीमियम मूल रूप से एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है जो यूजर्स को एक ऐड फ्री वीडियो अनुभव और कई अन्य सुविधाएं प्रदान करती है. इसमें वीडियो डाउनलोड करना, वीडियो ऑफलाइन चलाना, और बैकग्राउंड में वीडियो चलाना, यूट्यूब म्यूजिक की मेंबरशिप, YouTube किड्स ऐप और एक ऐड फ्री अनुभ शामिल है.  

कैसे उठा सकेंगे इस सुविधा का लाभ?

रिपोर्ट के अनुसार, 10 रुपये के YouTube प्रीमियम मेंबरशिप की सूचना सबसे पहले टिपस्टर अभिषेक यादव ने दी थी. इस लिंक के माध्यम से ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. हालांकि, YouTube इनविटेशन प्रोग्राम ऑफर केवल पहली बार YouTube Red, Music Premium, YouTube Premium और Google Play Music ग्राहकों के लिए मान्य है.

जो लोग ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, वे इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

-लिंक पर क्लिक करें

-YouTube प्रीमियम प्राप्त करें ऑप्शन पर क्लिक करें

-पेमेंट डिटेल जोड़ें 

-स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके पेमेंट पूरी करें

-फोन पर जो ओटीपी आया है उसे भरें और प्रोसेस पूरा करें

-आपको कन्फर्मेशन आपकी मेल आईडी पर आ जाएगा   

इसके बाद करनी होगी पूरी पेमेंट

अगर आप ऑफर नाउ का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको तीन महीने के लिए YouTube प्रीमियम की मेंबरशिप मिल जाएगी. इसका मतलब यह भी है कि जनवरी के बाद से, आपको YouTube प्रीमियम सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ऑफिशियल फीस 129 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा. इसके अलावा YouTube यूजर्स की जब ये 10 रुपये वाली मेंबरशिप खत्म होगी उसके  7 दिन पहले आपको याद दिलाया जाएगा ताकि आप इस मेंबरशिप को जारी रख सकें.