एक रिपोर्ट से यह पता चला है कि जल्द ही यूट्यूब के शॉर्ट-फॉर्म वर्टिकल वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यानी यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts)जल्द ही स्मार्ट टीवी पर आने वाला है. यूट्यूब अब टीवी के लिए एक मोजेक मोड पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को एक ही समय में चार वीडियो देखने की अनुमति देगा.
यूट्यूब अपने स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म यूट्यूब टीवी पर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप शॉर्ट्स लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने अपने पाटनर्स को एंड्रॉइड टीवी और गूगल टीवी के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स को लेकर जानकारी दी है. बता दें कि, इस ऐप को हर दिन 30 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से बढ़ रहा है.
क्या-क्या फीचर्स देगा ये ऐप
रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब टीवी (Youtube TV)"मोजेक मोड" नामक एक नई सुविधा के माध्यम से दर्शकों को एक साथ चार लाइव स्ट्रीम देखने की भी योजना बना रहा है. इसके सात ही यूजर्स प्लेलिस्ट और एल्बम को भी ब्राउज करने में सक्षम होंगे.
रिपोर्ट में गूगल के पार्टनर इवेंट के दर्शकों के लिए प्रस्तुत एक मॉक-अप स्लाइड को दिखाया गया है, जिसमें वीडियो के शीर्षक के साथ-साथ क्लिप में उपयोग किए गए गीत के नाम के साथ स्क्रीन में एक वर्टिकल वीडियो भी दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें :