scorecardresearch

MrBeast का असली खेल! यूट्यूब से नहीं बल्कि इस बिजनेस से आता है असली पैसा, होती है करोड़ों की कमाई

MrBeast का यूट्यूब और मीडिया बिजनेस, जिसमें उनका अमेजन प्राइम वीडियो का शो भी शामिल है, ने 250 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया, लेकिन नुकसान में रहा. 2024 में उनकी मीडिया कंपनी को लगभग 80 मिलियन डॉलर (670 करोड़ रुपये) का घाटा हुआ.

MrBeast Income Sources MrBeast Income Sources
हाइलाइट्स
  • कमाई का असली जरिया चॉकलेट

  • होती है करोड़ों की कमाई

अगर आप सोचते हैं कि MrBeast यानी जिमी डोनाल्डसन केवल यूट्यूब वीडियो से करोड़ों कमाते हैं, तो यह खबर आपको चौंका सकती है! दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर का असली मनीमेकर यूट्यूब नहीं, बल्कि चॉकलेट बेचना है. जी हां, MrBeast की कंपनी Beast Industries की सबसे ज्यादा कमाई उनकी चॉकलेट ब्रांड Feastables से हो रही है, जिससे उन्होंने 2024 में लगभग 250 मिलियन डॉलर (2100 करोड़ रुपये) की बिक्री की और 20 मिलियन डॉलर (168 करोड़ रुपये) का मुनाफा कमाया.

वहीं, उनका यूट्यूब और मीडिया बिजनेस, जिसमें उनका अमेजन प्राइम वीडियो का शो भी शामिल है, ने भी 250 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू किया, लेकिन नुकसान में रहा. 2024 में उनकी मीडिया कंपनी को लगभग 80 मिलियन डॉलर (670 करोड़ रुपये) का घाटा हुआ.

MrBeast कैसे बना यूट्यूब का सबसे बड़ा सितारा?
MrBeast ने 11 साल की उम्र में यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करना शुरू किया था. पहले वे Call of Duty और Minecraft गेम खेलते हुए वीडियो बनाते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने यूट्यूब एल्गोरिदम को समझा और खुद को बड़े पैमाने पर स्टंट और गिवअवे वीडियो के लिए रीब्रांड किया.

सम्बंधित ख़बरें

उनके चैनल पर ऐसे वीडियो मिलेंगे जिनमें वे लोगों को लाखों रुपये देते हैं, महंगी गाड़ियां गिफ्ट करते हैं और ऐसे स्टंट करते हैं, जो किसी फिल्म से कम नहीं लगते. उनके कुछ सबसे वायरल वीडियो हैं:

  • Ages 1-100 Fight for $500,000
  • I Spent 50 Hours Buried Alive
  • I Gave Away an Entire Island

इन स्टंट वीडियो ने उन्हें दुनिया भर में फेमस कर दिया और वे यूट्यूब के टॉप क्रिएटर बन गए. लेकिन वीडियो बनाने में जितना पैसा आता है, उससे कई गुना ज्यादा पैसा वे अपने ब्रांड्स के जरिए कमाते हैं.

चॉकलेट से कैसे हो रही है MrBeast की अरबों की कमाई?
MrBeast की कंपनी Beast Industries ने कई नए बिजनेस में कदम रखा, जिनमें Feastables (चॉकलेट ब्रांड), Lunchly (स्नैक ब्रांड), और Viewstats (कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिजिटल टूल्स) शामिल हैं. लेकिन इन सबमें Feastables सबसे ज्यादा मुनाफे में है.

MrBeast ने चॉकलेट ब्रांड Feastables को 2021 में लॉन्च किया था. शुरुआत में उन्होंने खुद इसे प्रमोट किया और अपने फैंस के लिए वीडियो में चॉकलेट गिवअवे का ऐलान किया. उन्होंने 500,000 डॉलर (4.2 करोड़ रुपये) के प्राइज के लिए लोगों को चॉकलेट खरीदने के लिए इनवाइट किया, जिससे ब्रांड को जबरदस्त हाइप मिली.

आज Feastables का मार्केट अमेरिका से निकलकर यूरोप, अफ्रीका और एशिया तक फैल चुका है. Walmart से शुरुआत करने के बाद अब यह ब्रांड दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है.

MrBeast के बिजनेस में अरबों का निवेश
Beast Industries ने पिछले चार साल में 450 मिलियन डॉलर (3750 करोड़ रुपये) से ज्यादा का फंडिंग उठाई है. पिछले साल Alpha Wave नाम की कंपनी ने Beast Industries में 300 मिलियन डॉलर (2500 करोड़ रुपये) इन्वेस्ट किए, जिससे कंपनी की वैल्यू 5 बिलियन डॉलर (41,000 करोड़ रुपये) हो गई.

हालांकि, इतनी बड़ी वैल्यू के बावजूद Beast Industries लगातार नुकसान उठा रही है. 2024 में कंपनी को 60 मिलियन डॉलर (500 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ.

Amazon Prime Video पर MrBeast का महंगा शो
यूट्यूब से बाहर निकलकर MrBeast ने Amazon Prime Video पर एक बड़ा गेम शो Beast Games लॉन्च किया. यह Squid Game जैसे रियलिटी शो का वर्जन था, जिसके लिए Amazon ने MrBeast को 100 मिलियन डॉलर (840 करोड़ रुपये) दिए. शो लॉन्च होने से पहले YouTuber Rosanna Pansino ने सेट की खराब कंडीशंस को लेकर आरोप लगाए, जिससे शो को निगेटिव पब्लिसिटी मिली. वहीं, MrBeast ने खुद शूटिंग के दौरान प्राइज मनी को डबल कर दिया, जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट और ज्यादा बढ़ गई.

इसका नतीजा यह हुआ कि Beast Games को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन बावजूद इसके, Amazon Prime ने इसे अपनी सबसे सफल रियलिटी सीरीज में से एक बताया और दो और सीजन के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया.

Fortune की रिपोर्ट के मुताबिक, MrBeast ने हाल ही में Jeffrey Housenbold को Beast Industries का CEO बनाया है. उनका टारगेट 2026 तक कंपनी को 300 मिलियन डॉलर (2500 करोड़ रुपये) के मुनाफे में लाना है. MrBeast अब नए बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें Video Games, Beverages (ड्रिंक्स), वेलनेस प्रोडक्ट्स शामिल हैं.