scorecardresearch

Delhi के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने तैयारी की गीता GPT, लोग जान सकेंगे जिंदगी से जुड़े सारे सवाल

अब बात गीता के AI स्वरूप की. दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद का गीता GPT को तैयार किया गया है. और ये काम किया है दिल्ली के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने. गीता GPT में संपूर्ण गीता ज्ञान है और गीता का संदेश है. इस तकनीक की मदद से और ज्यादा सुलभ बना दिया गया है. तो अगर आपको कोई परेशानी है या कोई सवाल है गीता GPT के जरिए आप रास्ता ढूंढ सकते हैं.

Now let's talk about AI form of Gita. Actually GPT has been prepared with the help of Artificial Intelligence. And this work has been done by a software engineer from Delhi. Gita GPT contains complete Gita knowledge and the message of Gita. This has been made more accessible with the help of technology.