अनोखे बच्चों की हुई तो आपको यह भी बता दें कि अब AI के इस्तेमाल से लोग बच्चों की तरह अपने शौक पूरे करने लगे हैं. देश-दुनिया में AI के इस्तेमाल का ट्रेन्ड जोर पकड़ रहा है और यह ट्रेन्ड AI के जरिए केवल लिखने-पढ़ने या उल्टे-सीधे सवाल पूछने या मनपसंद कविता या गीत लिखवाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि लोग अपने पसंद की तस्वीरें भी इससे बनवाने लगे हैं. इसी कड़ी में लोग अब सोशल मीडिया पर अपनी साधारण तस्वीरों को ड्रीम-लाइक एनीमे पोर्ट्रेट्स में बदलकर शेयर कर रहे हैं, जो AI के जरिए ही संभव हो पा रहा है. आपको बताते हैं क्या है ये ट्रेन्ड और किस तरह से यह परवान चढ़ रहा है.