scorecardresearch

AI Robot: पहाड़ी इलाकों में भारी से भारी सामान आसानी से पहुंचा सकता ये रोबोट, जानिए खासियत

AI Robot: आज आपको हम दिखा रहे हैं कि कैसे एक एआई से लैस रोबोट...पहाड़ी इलाकों में भारी से भारी सामान आसानी से पहुंचा सकता है. इस रोबोट म्यूल के जरिए भारी सामान पहुंचाया जा रहा है. इसे इसी के अनुसार डिजाइन किया गया है, ताकि ये मुश्किल रास्तों पर भी आसानी से चल सके. प्रभावशाली संतुलन और एआई के इस्तेमाल से रोबोट पथरीले रास्तों और सीढ़ियों को आसानी से पार कर कर सकता है.