scorecardresearch

Air Taxi: देश में एयर टैक्सी चलाने की तैयारियां हुई तेज, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

देश में जल्द एयर टैक्सी चल सकती हैं. दरअसल देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने एक क़रार किया. ये करार अमेरिकी कंपनी 'आर्चर एविएशन' के साथ हुआ. इसके तहत अब साल 2026 तक पहली इलेक्ट्रिक-एयर टैक्सी चल सकती है. दावा है कि ये सेवा लॉन्च होने के बाद 90 मिनट का सफ़र महज 7 मिनट में हो सकता है.

Air taxis may soon operate in the country. In fact, Inter Globe Enterprises, the company that operates the country's largest airline Indigo, signed an agreement.