scorecardresearch

सिर्फ 5G ही नहीं 6G की भी तैयारी कर रहा भारत, देखें क्या है प्लान

अगर आप इंटरनेट की स्लो स्पीड से परेशान हैं तो आपकी ये मुश्किल जल्दी ही दूर होने वाली है. इस साल के आखिरी तक देश के कई शहर 5G नेटवर्क से लैस होंगे. यही नहीं देश के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक सिर्फ 5G ही नहीं देश 6G नेटवर्क की भी तैयारी कर रहा है. भारत में भी इस साल के अंत तक 13 मेट्रो शहरों में 5G की सेवा मिलने लगेगी. 5G सेवाओं के रोलआउट की सुविधा के लिए आने वाले महीनों में स्पेक्ट्रम की नीलाम होनी है और तब आपको जो इंटरनेट स्पीड मिलेगी वो कम से कम 10 गुना तेज होगी. देखें.

Several Indian cities are expected to get 5G services this year. Moreover, India is gearing up for 6G services. Watch this video to know more.