scorecardresearch

Apple: एप्पल को अमेरिका की सरकार ने दिया बड़ा झटका, जस्टिस डिपार्टमेंट ने किया केस

अमेरिका में ऐपल कंपनी की मुश्किल बढ़ गई है. दरअसल वहां के जस्टिस डिपार्टमेंट ने ऐपल पर केस दायर किया. इसमें आरोप लगाया गया कि वो एकाधिकार जमाने की कोशिश कर रही है. इतना ही नहीं ये भी इल्ज़ाम लगाया गया कि ऐपल अपनी मार्केट पावर का इस्तेमाल ग्राहकों, डेवलपर्स, कंटेंट क्रिएटर, आर्टिस्ट, पब्लिशर्स, स्मॉल बिज़नेस और मर्चेंट्स से ज़्यादा पैसा कमाने के लिए करती है.

The troubles of Apple Company have increased in America. Actually the Justice Department there filed a case against Apple. It was alleged that it was trying to establish a monopoly.