कैलिफोर्निया में एप्पल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस चल रही है. इसके पहले ही दिन एप्पल ने यूजर्स के लिए शानदार सौगातों का पिटारा खोल दिया. 10 जून तक चलनेवाली इस कांफ्रेंस में एप्पल और भी बड़े एलान कर सकता है. पहले दिन एप्पल ने सबसे पहले नए अपडेटेट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 16 को लांच करने की घोषणा की. आईफोन में इस्तेमाल होनेवाले इस सॉफ्टवेयर में कई नए फीचर्स मिलेंगे, जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होंगे. देखें Video.
Apple released iOS 16 at the ongoing Worldwide Developers Conference (WWDC). The company also launched MacBook Air and several other products at the mega event.