scorecardresearch

Jammu North Tech Seminar: सेना और उद्योग के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए आयोजित हुई नॉर्थ टेक संगोष्ठी, लगी सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी

जम्मू में आज से तीन दिनों का टेक संगोष्ठी आयोजित किया जा रहा है. भारतीय सेना, शिक्षा और उद्योग के बीच तालमेल को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित किए जा रहे इस संगोष्ठी में 50 स्टार्ट-अप समेत 250 से अधिक कंपनियों के शामिल होने की उम्मीद है. ये कंपनियां कठिन इलाकों में सैनिकों के उपयोग के लिए विशेष रूप से निर्मित अपने सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन करेंगे. जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे कल यानी 12 सितंबर को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Tech seminar is being organized in Jammu. Which will last for three days from today. The Indian Army has organized this tech seminar, the objective of which is to promote coordination between education and industry. More than 250 companies including 50 start-ups are expected to participate in it.