scorecardresearch

Artificial Intelligence: ड्रोन जैसा उड़ सकता है ये AI रोबोट, फीचर जानकर आप रह जाएंगे हैरान

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस ये रोबोट अपने रास्ते में आने वाली हर बाधा को पार कर सकता है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये पहियों पर चलने के साथ साथ उड़ भी सकता है. खास बात ये है कि रास्ते में आई बाधा को पहचान कर ये खुद तय कर लेता है कि इस बाधा को कैसे पार किया जाए. कहां पहियों पर चलना है और कहां उ़ड़कर पहुंचना है. ये सब कुछ ये रोबोट खुद ही तय कर सकता है. इसे बनाने वाले इंजीनियरों ने कई जानवरों की हरकतों से प्रेरणा लेकर इसका डिजाइन तैयार किया है.