scorecardresearch

Cook Artificial Intelligence: फूड वर्ल्ड में हुई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एंट्री, AI पूरी करेगा खाने-पीने की फरमाइश

आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया में किसी रिवॉल्यूशन से कम नहीं है. चाहे क्षेत्र कोई भी हो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर जगह इस्तेमाल किया जाने लगा है. लेकिन क्या कोई कभी सोच सकता था कि अब वैज्ञानिक खाने-पीने के क्षेत्र में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने लगेंगे यानी आपको क्या खाना है और क्या पकाना है, ये भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बता देगा. हमारी संवाददाता नीतू झा की ये रिपोर्ट देखिए.

Artificial intelligence has now entered the world of food as well. Through the Ratatouille program, you will get the food ingredients, quantity and even the method of making it. In fact, this unique and unique experiment was done by Researcher in Delhi IIIT, Professor Ganesh Baglar, he has been doing research on this for the last 8 years.