ISS यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के 25 साल पूरे हो गए. इस मौके पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक कार्यक्रम आयोजित कर इसका जश्न मनाया. वहीं इस खास मौके पर 7 अंतरिक्ष यात्रियों से धरती से बातचीत भी की गई. इस दौरान ये अंतरिक्ष यात्री भी इस सफ़र का हिस्सा बनकर खुश नजर आए. साथ ही अपने अनुभव भी बांटे. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. तब ये 2 कमरों और 6 बेड से शुरू हुआ था.
International Space Station completed 25 years. On this occasion, American space agency NASA celebrated it by organizing a program. On this special occasion, talks were also held with 7 astronauts from Earth.