सोशल मीडिया कंपनी 'मेटा' ने चीन को बड़ा झटका दिया. उसने इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर चीन से ऑपरेट होने वाले क़रीब 900 अकाउंट को बैन कर दिया. आरोप है कि इन अकाउंट के ज़रिए भारत, म्यांमार, ताइवान और अमेरिका समेत कई देशों के लोगों के डेटा जुटाए जा रहे थे. इनमें सेना से जुड़े लोगों की सूचनाएं भी शामिल हैं.
Social media company 'Meta' gave a big blow to China. He banned about 900 accounts operating from China on Instagram and Facebook. It is alleged that through these accounts,