scorecardresearch

Artificial Intelligence: इंसानों की तरह नाचते और काम करते रोबोट्स ने मचाई धूम, देखिए रोबोट की अनोखी दुनिया

चीन के गुयांगडोंग में हुए रोबो कॉन्सर्ट में विभिन्न प्रकार के रोबोट प्रदर्शित किए गए. इनमें डांस करने वाले, खेल सकने वाले और इंसानों की तरह काम कर सकने वाले रोबोट शामिल थे. शंजन सिटी की एक रोबोट फैक्टरी में नए रोबोट्स का निर्माण किया जा रहा है जो सामान उठाने और सजाने में निपुण होंगे. यह प्रदर्शनी रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी के विकास को दर्शाती है.