आज की ये खबर बुजुर्गों को निशाना बनाने वाली साइबर ठगी से जुड़ी हुई है. देश में साइबर क्राइम के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों से आम लोग काफी परेशान हो रहे हैं. यहां तक कि स्कैमर्स आए दिन स्कैम करने के लिए नए नए तरीके ईजाद करके लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इन्हीं में से एक नया तरीका है ग्रैंडपेरेंट स्कैम...जिसके जरिए बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है. स्कैमर्स इस तरह के स्कैम में दिखाते हैं कि उनका पोता-पोती या करीबी रिश्तेदार मुसीबत में हैं. इस स्कैम के बारे में जानना आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है. लिहाजा ऐसे साइबर ठगी से बचने के लिए खुद सतर्क हो जाएं.
In This Video, cyber fraud targeting the elderly. Cyber crime cases are increasing rapidly in the country. Common people are getting very upset due to the increasing cases of cyber crime. Even scammers are making people their victims by inventing new ways to scam every day. One of these new methods is the grandparent scam.