scorecardresearch

Delhi Metro ने शुरू की नई App Momentum 2.0, जानिए इसकी खासियत और देखिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

दिल्ली मेट्रो ने मोमेंटम 2.0 नाम से एक नई ऐप शुरू की. इस ऐप के ज़रिए यात्री अब ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकेंगे. इतना ही नहीं DMRC ने अब 50 मेट्रो स्टेशन पर डिजिटल लॉकर की भी शुरुआत कर दी. इस लॉकर का इस्तेमाल यात्री कुछ समय के लिए अपना सामान रखने के लिए कर सकते हैं. मोमेंटम 2.0 के ज़रिए की गई शॉपिंग की डिलवरी भी इस डिजिटल लॉकर में करवाई जा सकती है. इस डिजिटल लॉकर के लिए यात्रियों को हर घंटे 20 रुपये देने होंगे.

Delhi Metro launched a new app named Momentum 2.0. Now passengers will also be able to do online shopping through this app. Not only this, DMRC has also started digital lockers at 50 metro stations. Passengers can use this locker to keep their luggage for some time.