दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक और गुड न्यूज़ आई है. अब आपका मोबाइल ही आपको मेट्रो स्टेशन में एंट्री दिला देगा. लंबी लाइन में लगने से लेकर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने के झंझट को खत्म करने के लिए डीएमआरसी ने ट्रैवल ऐप लॉन्च कर दिया है. जिसकी मदद से यात्री मोबाइल क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं. यानी पैसेंजर्स का स्मार्टफोन ही उनके लिए टिकट का काम करेगा. ऐप का नाम क्या है और ऐप से कैसे टिकट बुक किया जाएगा. इसकी जानकारी दे रही हैं हमारी संवाददाता नीतू झा.
The passengers of Delhi Metro have got a new gift. Because of which now only the smartphone will be able to buy metro tickets. DMRC has launched a mobile app to book metro tickets.