scorecardresearch

मर्ज ना करें अनजान का कॉल, कहीं खाली ना हो जाए आपका अकाउंट!

सूचना तकनीक के दौर में कौन टेक सेवी नहीं होना चाहता है, लेकिन तकनीक से कदमताल की ये आदत आपको कंगाल भी बना सकती है. फोन पर बात करते हुए कोई अनजान आपके अकाउंट में सेंध भी लगा सकता है. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो मोबाइल फोन पर किसी अनजान व्यक्ति से बात करते समय कभी कॉल को मर्ज न करें. साइबर धोखाधड़ी के लगातर बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने इससे जुड़ी चेतवानी जारी की है, ताकि आप सतर्क रह सकें.

Who does not want to be tech savvy in the age of information technology, but this habit of keeping pace with technology can also make you a pauper. While talking on the phone, an unknown person can also break into your account. If you do not want this, then never merge calls while talking to an unknown person on mobile phone. In view of the increasing cases of cyber fraud, the central government has issued a warning related to this, so that you can be alert.