केंद्र सरकार अब ई-रिक्शा के लिए भी सेफ्टी रेटिंग अनिवार्य करने की तैयारी में है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हवाले से कहा गया है कि न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) की तर्ज पर ई-रिक्शा की सुरक्षा मानकों की जांच कर रेटिंग दी जाएगी. इस कदम का उद्देश्य ई-रिक्शा उत्पादन की गुणवत्ता सुधारना और यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाना है, साथ ही भारी वाहनों को भी रेटिंग के दायरे में लाया जाएगा.