scorecardresearch

Elon Musk Grok 3: चैटजीपीटी को टक्कर देने आया ग्रोक 3, एलन मस्क का दावा- ग्रोक थ्री दुनिया का सबसे स्मार्ट एआई, जानिए इसकी खासियत

एलन मस्क ने अपना नया एआई मॉडल ग्रोक थ्री लॉन्च किया है. मस्क का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्मार्ट एआई है, जो कोडिंग से लेकर लाइव गेम्स तक बना सकता है. इसे 2,00,000 जीपीयू से ट्रेन किया गया है. ग्रोक थ्री को ओपनएआई के जीपीटी-4 से बेहतर बताया जा रहा है. फिलहाल यह एक्स के प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है. मस्क जल्द ही इसका एपीआई वर्जन और एक सुपर सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च करेंगे.